Breaking News

युवा व्यवसायी व पत्रकार के निधन पर शोक की लहर

 




पत्रकारिता व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से भी रहे जुड़े

बलिया।। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर के गुदरी बाजार निवासी युवा व्यवसायी संतोष कुमार गुप्ता के आकस्मिक निधन से नगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके निधन का समाचार सुनते ही उनके घर के बाहर शुभचिंतको की भीड़ लग गयी। उनकी अंत्येष्टि गुरुवार की सायं महावीर घाट पर हुई।


जानकारी के अनुसार संतोष कुमार गुप्ता(43) पुत्र स्व0 शंकर भगवान का शहर के मवेशी हॉस्पिटल रोड पर इटेक्ट्रिक सामान की दुकान है। गुरुवार की सुबह दस बजे दुकान खोलने के दौरान अचानक नीचे गिर गए। आस- पास के लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन के समाचार सुनते ही घर मे कोहराम मच गया। उनके घर मे पत्नी, तीन पुत्री एवं एक पुत्र है। जिसने भी उनके आकस्मिक निधन का समाचार सुना वह हतप्रभ रह गया। गुरुवार की सायं महावीर घाट पर उनकी अंत्येष्टि हुई जहाँ उनके 6 वर्षीय पुत्र आदित्य ने मुखाग्नि दी। इस दृश्य को देखकर वहा उपस्थित लोगों के आंखों में आँसू उमड़ पड़े। इस दौरान नगर पालिका परिषद बलिया के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, कांग्रेस नेता सागर सिंह राहुल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


उल्लेखनीय है कि हँसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के संतोष कुमार गुप्ता वाराणसी से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र समाचार ज्योति से भी विगत कई वर्षों से जुड़े थे। वही छात्र सहायता समिति सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत के लोग भी मर्माहत है। उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक, राकेश आनंद, मनीष श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार गुप्ता, संजय कुमार मिश्रा, छात्र सहायता समिति के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल, मेराज आलम, विजय कुमार गुप्ता, राकेश कुमार चौरसिया, विकास राज आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।