Breaking News

पाँच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ रंगारंग समापन

 









डॉ सुनील कुमार ओझा 

सहतवार बलिया ।। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड संस्था बलिया के नेतृत्व में दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजौली सहतवार बलिया में पाँच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स प्रवेश कोर्स का प्रशिक्षण दिनांक 24 फरवरी को संपन्न हुआ। जननायक चन्द्रशेखर विश्व विद्यालय बलिया द्वारा महाविद्यालयी रोवर्स/रेंजर्स समागम की प्रस्तावित कार्यक्रम में अपनी मजबूती प्रदर्शित करने हेतु टीम ने कठिन परिश्रम कर बारीकियों को समझा। संस्था के सहायक जिला कमिश्नर व शिविर संचालक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि प्रशिक्षुओं को  ध्वज शिष्टाचार, गांठ एवं बंधन, शिविर एवं पुल तथा गेजट्स का निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी, स्काउट /गाइड्स के नियम एवं प्रतिज्ञा तथा स्काउटिंग/गाइडिंग के उद्देश्यों की गूढ़ताओं से परिचित कराते हुए प्रयोगात्मक विधि से परीक्षण कराया गया।

 ट्रेनिंग काउंसलर मनियर उपेंद्र नारायण सिंह ने सहयोगी रैंजर्स लीडर कुमारी खुशबू और रोवर्स लीडर गौरव पाण्डेय के साथ प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को तैयार किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप स्काउट /गाइड संस्था के जिला संरक्षक व पूर्व मुख्यायुक्त मेजर दिनेश सिंह, विशिष्ट अतिथि द्वय श्याम सुन्दरी बालिका विद्यालय बिल्थरा बलिया की प्रधानाचार्य व संस्था की वर्तमान मुख्यायुक्त डाॅ0 शैलजा राय व महाविद्यालय के प्रबंधक उमाशंकर सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के साथ अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के उपरांत ध्वज शिष्टाचार करने के साथ ही टेंट, पुल व गेजट्स का निरीक्षण किया गया। बच्चों ने मनमोहक दृश्य के साथ रोवर्स और रैंजर्स की अलग- अलग प्रतिभागिता प्रस्तुत किए। मार्क कोडिंग की जिम्मेदारी अरविंद कुमार सिंह ने निभाई और परिणाम घोषित किए। 

विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व अतिथियों का स्काउट स्कार्फ, कैप तथा बैज अलंकरण कर मोमेंटो व अंगवस्त्रम् से सम्मानित व स्वागत करते हुए कुशल नेतृत्व प्रशिक्षण में रोवर्स/रेंजर्स टीम के शुभकामनाएं व्यक्त की। ओवरऑल प्रतियोगिता विजेताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को शील्ड व ट्राॅफी से पुरस्कृत किया गया। रोवर्स व रेंजर्स के प्रतिस्पर्धा में गीत, नृत्य व गायन, रोल प्ले, नाटक,निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता में रेंजर्स टीम ने सभी प्रतिभागिता के अव्वल स्थान पाकर ट्राॅफी पर अपना कब्जा जमाया। 

पुरस्कार वितरण संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अतिथियों ने की। इस मौके पर रोवर्स प्रभारी डाॅ जे पी सिंह, रेंजर्स प्रभारी डाॅ खुशबू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मणि बहादुर सिंह, डाॅ समीक्षा सिंह, अशोक पाॅल,अजीत यादव, उमाशंकर व अन्य विद्यालय परिवार व बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह व निर्भय नारायण सिंह ने किया। ध्वज अवतार व राष्ट्र-गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।