Breaking News

एसडीएम व तहसीलदार की इंसानियत : घायल युवक को गड्ढे से निकलवा कर भेजवाया अस्पताल

 



बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया ।। भीमपुरा बेलौली मार्ग पर रामपुर गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बाइक सहित सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा था। रास्ते से गुजर रहे एसडीएम व तहसीलदार बेल्थरा रोड इंसानियत का परिचय देते हुए भीड़ देख अपनी अपनी गाड़ी रोक लिया और युवक को गार्ड व लोगों की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजवाने के बाद ही वहां से आगे बढ़े । 

 थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का मुकेश गोंड़ 30 भीमपुरा के तरफ से अपने गाँव जा रहा था अभी वह रामपुर गांव से कुछ दूर पहले पहुँचा था कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर लगने के बाद वह बाइक के साथ गड्ढे में जा गिरा। आसपास के लोगों ने टक्कर की आवाज सुन गजर से बाहर निकले तो देखा कि ट्रैक्टर ट्रॉली बहुत तेजी के साथ भीमपुरा की तरफ भागे जा रही है। जब वह आवाज की दिशा में टार्च लेकर देखने लगे तो गड्ढे में बाइक एक तरफ और युवक बगल में चित्त पड़ा था। भीमपुरा की तरफ से आ रही गाड़ी को रुकवाया तो सेंटर बने स्कूलों की जांच कर बेल्थरा रोड जा रहे एसडीएम सर्वेश कुमार यादव व तहसीलदार बेल्थरा रोड जितेंद्र सिंह ने अपनी गाड़ी रोकी। जब लोगों ने घटना के बारे में जानकारी दी जहां तहसीलदार ने गार्ड व स्थानीय लोगों किस सहायता से युवक को बाहर निकालने में जुट गए वही नवागत एसडीएम ने एम्बुलेंस व स्थानीय पुलिस को सूचना देने लगे। घायल युवक के बाइक की तलासी में मिले कागजात से उसकी पहचान हो सकी। उसे टेम्पू पर लादकर भीमपुरा बाजार भेजवाया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद एम्बुलेंस से नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।