Breaking News

क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों ने पुलवामा शहीदो की याद मे लगाये पौधे,मौन रखकर वीर सपूतों को किया याद

 









पौधारोपण कर "पुलवामा" शहीदों को दी अनोखी श्रद्धांजलि

  वाराणसी ।। रविवार को पुलवामा हमले मे शहीद हुए सैनिकों को क्रांति फाउंडेशन संस्था के सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर अनोखी श्रद्धांजलि दी गयी।पुलवामा हमले को दो वर्ष पूरे होने पर क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों ने कबीर नगर पार्क मे वीर सपूतों की याद मे पौधे लगाए तथा मौन रहकर शहीदों को याद किया।इस अवसर पर मौजूद क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एम एल सी प्रत्याशी ई०राहुल कुमार सिंह ने बताया कि आज पुलवामा हमले मे शहीद सैनिकों को याद कर सभी देशवासियों की आंखें नम हैं।पुलवामा हमले के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी हमले का भयानक दृश्य लोगों की यादों से मिटा नहीं है।आज हमने अपना अभियान उन्ही वीर सैनिकों के नाम किया जो दिन रात बिना थके विषम परिस्थितियों मे भी देश की सेवा व सुरक्षा करते रहते हैं।

पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने कहा कि दुश्मन देश जब हमारे वीर सैनिकों का सामने से मुकाबला नहीं कर सकता तो पुलवामा जैसी कायराना हरकतें अंजाम देता है।आज पूरा देश पुलवामा हमले मे शहीद सैनिकों को याद कर रहा है तथा नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।श्री सिंह ने बताया कि आज लगाये गये पौधे हमे हमेशा पुलवामा हमले मे शहीद सैनिकों की याद दिलाते रहेंगे तथा संस्था के सदस्य हमेशा की तरह इन पौधों की सुरक्षा तथा संरक्षण पूरी लगन के साथ करेंगे।पौधारोपण के पश्चात क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों ने मौन रहकर वीर शहीदों को याद किया तथा ईश्वर से सभी जवानों की रक्षा सुरक्षा की प्रार्थना की।

आज के इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष ई०राहुल कुमार सिंह के अलावा सागर यादव,अखिलेश पांडे,मधु भारती,अनीता बिंद,राजेश पांडे,जय प्रकाश सिंह,आर के उपाध्याय,मायापति यादव आदि ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।