Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन 7 फरवरी को : प्रदेश के विभिन्न जिलों के 300 से अधिक प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे

 

 




प्रयागराज ।। देशभर के मान्य संपादकों पत्रकारों और पत्रकार संगठनों के साझा मंच के रूप में कार्यरत एकमात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई का 21 वां प्रांतीय सम्मेलन 7 फरवरी 2021 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे से  प्रयागराज वाराणसी राजमार्ग पर स्थित आशीर्वाद पैलेस  अंदावां  गोल चौराहा   झूसी प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक प्रतिनिधि अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं  

      उपरोक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रयागराज इकाई के जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र एवं जिला मुख्य महासचिव राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से जारी एक विज्ञप्ति में दी है पदाधिकारी द्वय ने कहा है कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्रा जी  करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में माननीय गिरीश चंद्र त्रिपाठी जी पूर्व कुलपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी चेयरमैन यूपी स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल सम्मेलन को संबोधित करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में अमर उजाला के पूर्व संपादक श्री प्रभात जी निदेशक संवाद न्यूज़ एजेंसी दैनिक लोकमित्र के स्थानीय संपादक कृष्णानंद त्रिपाठी वंदे मातरम वाराणसी के संपादक डॉक्टर राम प्रसाद सिंह एवं महासंघ की मासिक पत्रिका  साहित्यांजलि प्रभा  के संपादक डॉक्टर भगवान  प्रसाद  उपाध्याय सहित प्रयागराज जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री के पी सिंह जी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीआईजी प्रयागराज श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री आशुतोष मिश्रा पुलिस अधीक्षक कार्मिक श्री   टी  एस  सिंह जी मंचासीन रहेंगे समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत प्रांतीय अध्यक्ष श्री मथुरा प्रसाद धुरिया एवं प्रांतीय महासचिव श्री सच्चिदानंद मिश्र जी संयुक्त रूप से करेंगे इसमें जनपद की सभी तहसीलों के वरिष्ठ पत्रकार एवं सभी इकाइयों के सदस्य शामिल हो रहे हैं जिन जिला इकाइयों ने इस वर्ष उल्लेखनीय उपलब्धि महासंघ को दी है उनमें सुल्तानपुर प्रतापगढ़ आजमगढ़ बलिया सोनभद्र जौनपुर कौशाम्बी  प्रयागराज  अंबेडकरनगर  अयोध्या चित्रकूट बिजनौर नोएडा  मिर्जापुर आदि कई  अन्य  जनपदों के जिला अध्यक्षों का सारस्वत सम्मान किया जाएगा 

इसी अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की वार्षिक संवाददाता डायरी पत्रकार  परिचायिका 2021 का प्रतीकात्मक लोकार्पण होगा और महासंघ की मासिक पत्रिका  साहित्यांजलि प्रभा के फरवरी अंक का भी विमोचन अतिथियों के कर कमलों से किया जाएगा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मध्य प्रदेश बिहार झारखंड दिल्ली और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन में अपनी भागीदारी कर रहे हैं जिन्हें यथोचित सम्मान दिया जाएगा इस प्रांतीय सम्मेलन में आने वाले सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे कृपया समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें जिससे उनके आतिथ्य में कोई कमी ना रहे ।