Breaking News

25000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 




पूर्व में हुई मुठभेड़ में हो गया था फरार

ए कुमार

प्रयागराज ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर  पुलिस अधीक्षक यमुनापार IPS  सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में पंचायत चुनाव को देखते हुए यमुनापार में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत  वाहन चेकिंग  के दौरान नैनी पुलिस व SOG(नार्को) टीम के संयुक्त प्रयास से अपराधी अमन कुमार गौड़ जो पूर्व में हुयी पुलिस मुठभेड़ में भागने में सफल रहा जिसे आज नैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के  नैनी पुलिस ने अपराधी के पास थी 01 अवैध तमंचा .315 बोर बरामद किया ।

 मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया गिरफ्तार हुए बदमाश पर 25000 का इनाम है अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है प्रयागराज जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी करके  गाड़ी को अवैध शराब की तस्करी में इस्तेमाल करते थे जिसके पास एक अवैध तमंचा व नाजायज गांजा बरामद किया गया है पूछताछ में बदमाशों ने दो अन्य आरोपियों के नाम बताए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।