किसान आंदोलन को भड़काने वाले 250 ट्विटर एकाउंट हुए बन्द
ए कुमार
नईदिल्ली ।।
250 ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किया गया. IT मंत्रालय ने दिया निर्देश. देश विरोधि गतिविधि का आरोप।
ट्विटर ने किसान आंदोलन को लेकर भड़काऊ और फर्जी पोस्ट करने वाले 250 अकाउंट किए बंद
आम आदमी पार्टी के विधायक, प्रवक्ता और समर्थकों का भी ट्विटर अकाउंट फिलहाल बंद किया गया ।
किसान एकता मोर्चा और उससे जुड़े टि्वटर हैंडल को ट्विटर ने फ़िलहाल बंद किया: IT सेल, किसान एकता मोर्च
एक्टर सुशांत समेत 250 Twitter अकाउंट सस्पेंड…
किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट करने पर सरकार ने सख्त एक्शन लिया है।आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को 250 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने का निर्देश दिया है,उसके बाद इन सभी अकाउंट को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया। #ModiPlanningFarmerGenocide हैशटैग पर ट्वीट किए जा रहे थे।शनिवार से ये हैशटैग ट्विटर पर लीड कर रहा था,इसमें से कई ट्वीट/ट्विटर अकाउंट विदेश से चल रहे थे।सस्पेंड होने वाले कई अकाउंट/ट्वीट किसान यूनियन और किसान नेताओं से संबंधित भी हैं।गृह मंत्रालय के निर्देश पर IT मंत्रालय ने ट्विटर को निर्देश दिया।
कारवां मैगजीन और एक्टर सुशांत सिंह के ट्विटर हैंडल को होल्ड किया गया।कारवां मैगजीन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने झूठी खबर के आरोप में मामला दर्ज किया था और सुशांत सिंह लगातार किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे और कई गलत जानकारियां भी फैला रहे थे।प्रसार भारती के CEO का ट्विटर हैंडल भी होल्ड कर दिया गया,इस संबंध में प्रसार भारती ने ट्विटर से जवाब मांगा।सूत्रों के मुताबिक किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया।