Breaking News

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा 11 सूत्रीय ज्ञापन

  




डॉ सुनील कुमार ओझा 

बलिया ।। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ को संबोधित जनपद में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निस्तारण से संबंधित एक 11 सूत्रीय ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत जनपद इकाई बलिया के प्रतिनिधिमंडल द्वारा  बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह को सौंपा गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ज्ञापन के सभी बिन्दुओं के समर्थन में सार्थक पहल करते हुए शासन को पत्र भेजा। बिन्दु संख्या 3 पर अंकित जनपद में नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन के उपरांत अविलंब वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया। क्रम संख्या 10 पर एसआरजी/एआरपी के संबंध में शिक्षकों से मिली शिकायत पर संगठन ने इनकी कार्य वृत्ति से संबंधित गाइड लाइन व शैक्षिक सपोर्ट के अलावा इनकी उपस्थिति से संबंधित जानकारी माँगी।

 जिस पर बीएसए ने स्पष्ट कहा कि इनको विद्यालय व उपस्थिति चेक करने या किसी शिक्षक को किसी प्रकार से परेशान करने की कोई सूचना मिलेगी तो सीधे कार्रवाई होगी। संगठन के शिकायत पर बीएसए ने कल ही सभी एआरपी की एक बैठक बुलाई है। बीएसए ने संगठन के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह को  समस्याओं के अविलंब निस्तारण का आश्वासन दिया। चूँकि संगठन का यह ज्ञापन आज ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत के प्रांतीय अध्यक्ष राम प्रकाश साहू के निर्देशन में प्रदेश के समस्त जनपदों से एक साथ दिया जाना था।  इस मौके पर संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश जी सिंह, जिलामंत्री बृजेश कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री ज्योतिरंजन कुमार, जिला संयुक्त मंत्री चौधरी मनीष कुमार, सह संरक्षक धर्मेन्द्र ओझा, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, जिला प्रचार मंत्री शैलेश चन्द्र, डीसी (प्रशिक्षण) नुरुल हुदा, पंकज कुमार सिंह, बृजेश पाण्डेय व खुर्शीद आलम उपस्थित रहे।