Breaking News

किसान मेला, गोष्ठी एवं किसान प्रदर्शनी का क्षेत्रीय विधायक ने किया शुभारंभ



संतोष कुमार शर्मा

सिकन्दरपुर (बलिया) ।। विकास खण्ड मुख्यालय नवानगर के प्रांगण मे वुधवार को किसान कल्याण मिशन व कृषि विभाग बलिया के संयोजकत्व में किसान मेला, गोष्ठी एवं किसान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किसान मेला का उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नें प्रांगण मे लगें किसान प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन कर प्रदर्शनी के बारें मे विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू सिंह बहार ने अपनें स्वागत गीतों से गोष्ठी मे पधारे सभी लोगों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में  लोगों ने मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव  को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। गोष्ठी को संबोधित करतें हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तमाम ऐसे कानून व किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए गए, जिससे खेती किसानी के काम में सभी किसानों को आसानी हो सके और किसानों को कम लागत में भी फसल की अच्छी उपज और ज्यादा पैदावार हो। इस प्रकार की जानकारियां समय-समय पर अन्नदाताओं को देने का काम हमारी सरकार व कृषि विभाग द्वारा लगातार किया जाता रहा है। योगी सरकार का बखान करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि पिछले चुनावों में देश के अन्नदाताओं के लिए पार्टी ने जो वादा किया था वो सारें वादे योजनाओं के माध्यम से किसानों को मुहैया कराया जा रहा हैं। कहां की हमारा देश कृषि प्रधान देश है। आज भी हमारे देश में 70% से ज्यादा लोग खेती बाड़ी से ही अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं। कहां की प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी किसानों की आय किस तरह दोगुनी हो। किसानों को किस तरह सभी क्षेत्रों मे फायदा मिलें। इस पर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए वक्ताओं के रूप मे मंजय राय रिपुंजय, बृजेश कुमार मौर्य, डॉ आलोक कुमार गौरव, हरिशंकर वर्मा, विनय कुमार शर्मा, प्रियानंदा, अरविन्द राय, शोभन राजभर व विश्राम यादव नें फल व सब्जियों के संरक्षण, फसल सुरक्षा, विभागीय योजनाएं, पीएम किसान योजना, पशुपालन से संबंधित जानकारी, कीटनाशक दवाएं, पशुओं का टीका, पशुआहार, उर्वरक व खेतों मे फसल अवशेष को जलाने पर होने वाली हानि के बारें मे विस्तार से जानकारी देकर गोष्ठी मे आए लोगो को जागरूक किया। 

किसान गोष्ठी मे मुख्य रूप से आलोक त्रिपाठी, मोहन गुप्ता, मन्टू सिंह, राहुल गुप्ता, विशाल राजभर, अजय राय, ओपी वर्मा, देवनाथ यादव, चंदन राय सहित सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वालें किसान प्रभुनाथ यादव, पुष्पा राय, शिवजी राय, शिवप्रकाश राय, गजेन्द्र सिंह, शारदा देवी, राजेश प्रसाद, परमात्मा राय, मदन मोहन राय, गोपाल सिंह व सभी ब्लॉक कर्मचारी समेत स्थानीय क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहें। किसान गोष्ठी की अध्यक्षता बाबूराम वर्मा व संचालन मार्कन्डेय शर्मा ने किया।