Breaking News

सभासद गोलू मिश्र ने पेश किया 3 साल के विकास का लेखा जोखा, सड़क व पार्क का हुआ लोकार्पण

 






बलिया ।। नगर पालिका परिषद बलिया के वार्ड नंबर 15 के सभासद सुमित मिश्रा गोलू ने अपने कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने पर नवनिर्मित सड़क व पार्क का उद्घाटन मोहल्ले के सम्मानित नागरिकों के साथ किया । इस दौरान 3 वर्ष के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों  को दर्शाने वाली पुस्तिका का विमोचन भी किया । जिसमें 3 साल के कार्यकाल  में कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा दर्ज किया गया है । पार्क का उद्घाटन क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों गणेशी पांडेय , राम बहादुर सिंह, डॉ रमेश सिंह, डॉक्टर सहजानंद सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया । जबकि सड़क का उद्घाटन डिप्टी एसपी (रिटायर्ड )विजय नारायण मिश्रा, राकेश पांडेय शिक्षक नेता ( ब्लॉक अध्यक्ष) चंदन सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया ।

 इस मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए सभासद सुमित मिश्रा ने कहा कि अब तक के कार्यकाल में जनता की समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए कराए गए विकास कार्य जनता के द्वारा जो हमें जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन पूरी लगन और मेहनत के साथ किया हूं और आगे भी करूँगा । पूरे नगर पालिका में अपने वार्ड को विकास मे प्रथम स्थान पर स्थापित करने का मेरा लक्ष्य है । वार्ड में अभी तक नगर पालिका के अलावा केंद्र तथा प्रदेश सरकार की कई योजनाओं से विकास कार्य कराए हैं । कहा कि  मैंने वार्ड की जनता  की समस्याओं को हमेशा प्राथमिकता दी है , जिन्होंने हमें सेवा करने का मौका दिया है ।

 इस मौके पर डॉ सहजानंद सिंह  बबलू सिंह सुजीत चौबे अशोक चौबे बिल्लू सिंह गोपाल तिवारी गौरव पांडेय सोनू वर्मा राधेश्याम सिंह पवन सिंह, आनंद नगर मे विजय नारायण मिश्र राकेश पांडेय चंदन सिंह विनय ओझा पिंकू उपाध्याय लक्की श्रीवास्तव आशीष राय सदानंद ओझा भवतोश  पांडेय छोटे सिंह जितेंद्र तिवारी बॉबी चौबे अप्पू  मिश्रा सभासद प्रतिनिधि विनोद सिंह  सभासद दद्दन यादव वअमित दुबे ,हीरालाल  आदि मौजूद रहे ।