Breaking News

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भक्तों ने खोला खजाना :समर्पण निधि में मनोज राय ने 11.11 लाख का दिया चेक



मऊ ।। विश्व विख्यात अयोध्या के राममंदिर के निर्माण के लिए देश भर के राम भक्तों द्वारा श्रीराम मन्दिर निर्माण समर्पण अभियान के तहत निधि में बढ़-चढ़कर दान देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता, जिला पंचायत सदस्य व कोपागंज ब्लाॅक के पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज राय ने 11 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रुपये मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि में दिया है। अपने निजी संस्थान बलिया मोड़ स्थित साई कालेज आॅफ फार्मेसी में गत दिवस प्रान्त प्रचारक गोरक्ष प्रान्त के श्री सुभाष जी को चेक प्रदान किया। जहां जिला प्रचारक राजीव नयन जी, विभाग संघचालक रामप्रताप सिंह जी, विभाग कार्यवाह रामविलास चैबे, जिला कार्यवाह विनोद वर्मा, खण्ड अभियान प्रमुख प्रमोद राय जी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता जी, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश तिवारी जी, सुनील गुप्ता जी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सिंह जी, गनेश सिंह जी, संजय पाण्डेय जी, भरत भैया जी, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री बजरंगी सिंह बज्जू जी, राजीव जौहरी जी, पूर्व प्रमुख सर्वेश राय जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान श्री राय के नेतृत्व में सर्मपण निधि में दान देने वालों में दवा वेलफेयर एसोसिएशन मऊ की तरफ से अध्यक्ष शिवजी राय 1,00,000/-, नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन श्री राजकुमार जयसवाल 1,00,000/-, संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ की पत्नी द्वारा 51,000/-, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अशोक सिंह 51,000/-, बापू इंटर कॉलेज विद्यालय परिवार के तरफ से प्रधानाचार्य उपेंद्र राय द्वारा 51,000/-, एवरेस्ट आटो सेल के मालिक श्री संजय राय 21,000/-, हृदयनारायण राय 11,000/-, काछी कला प्रधान अनिल राय 21,000/-, सनी केक पार्लर द्वारा 21,000/- अश्वनी राय 11,000/-, गोहरपुर प्रधान गौरी शंकर सिंह 11,000/-, फैजुल्लापुर प्रधानाचार्य कृष्णानंद सिंह 11,000/- कल्याणपुर के विनोद सिंह 11,000/-, रैनी के प्रधानाचार्य श्री हरीश चंद्र राय 5,100/-, भाजपा नेता संजय पांडे 5,100/-, पूर्व बैंक मैनेजर ए.एन.राय 5,100/-, गुप्तेश्वर राय 5100/- राजेश राय 5100/- महातम राय 5100/-, उदय नारायण राय 5100/-, श्री राम सिंगार राय 5100/-, अजय राय 5100/- श्री भूपत राय 5100/-, गौरव बरनवाल 21,000/- आदि ने निधि समर्पित किया।