Breaking News

पेनाल्टी शूटआउट में पखनपुरा की टीम ने मेजबान नरही की टीम को हराकर सेमीफाइनल में बनायी जगह

 





नरही(बलिया) ।। युवक संघ के तत्वावधान में आयोजित जय बाबू राय बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता में नरही खेल मैदान पर गुरुवार के दिन तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच  पखनपुरा गाजीपुर बनाम युवक संघ नरही के बीच मैच खेला गया। इस मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमो के गोल रहित रहने पर पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया । जिसमे पखनपुरा गाजीपुर की टीम ने मेजबान नरही की टीम को ६-५ से  हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। शुक्रवार को अंतिम क्वार्टरफाइनल में आरा की टीम का मुकाबला बक्सर की टीम से होगा ।






मैच का शुभारंभ बब्बन राय  ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान के बाद मैच की शुरुआत हुई । दोनों टीमो के बीच हुए कांटे की टक्कर में हाफ टाइम तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। दूसरे हाफ में भी कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। आयोजकों ने पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया। जिसमें पखन पुरा की टीम विजयी रही।मैच में निर्णायक वीरेंद्र सिंह बैजनाथ सिंह व रजत प्रकाश राय तथा कमेंट्री मिथिलेश राय व हिमांशु राय ने किया। इस अवसर पर अमर देव राय, शिव कुमार राय,, झूलन राय पहलवान अनूप राय,राम नारायण पासवान, अवनीश राय दीपू, मोहित राय, महंत पांडे, गंभीरा राम, जुबेर अंसारी,गामा राम सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।