Breaking News

देहरादून में चलेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया शुभारंभ

 




 देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बस ट्रायल का शुभारंभ कर दिया है। सीएम आवास से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में इलेक्ट्राॅनिक बस सेवा कारगर साबित होगी। इससे पर्यावरण को भी सुरक्षित रख जा सकेगा।


इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा और जिलाधिकारी डाॅ.आशीष कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि यह बसे सफर के लिहाज से अरामदायक होंगी। ट्रायल के बाद नियमित सेवाएं शुरू की जाएंगी। देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक इलेक्ट्रिक बसों के लिए सरकार की ओर से कोई धनराशि खर्च नहीं की गई है।


पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में देश की सबसे बड़ी ई-बस कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक बसों का संचालन करेगी। बसों के संचालन के लिए कंपनी को 65 रुपये प्रति किलोमीटर भुगतान किया जाएगा। बसों से किराये के रूप में जो आय प्राप्त होगी, वह स्मार्ट सिटी कंपनी को मिलेगा।