पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,2 बकरा चोर को किया गिरफ्तार
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेश के बाद अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान मे आर.एस नागर थानाध्यक्ष बांसडीह रोड मय हमराह को मुखबीर सूचना पर टकरसन काशीराम आवास से होते हुए सोनाडाबर वाले रास्ते पर दो व्यक्तियों को दो बकरे , JIO मोबाईल व 850 ग्राम गांजा ,एक अदद नाजायज चाकू के साथ समय लगभग 08.30 सुबह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है । गिरफ्तार व्यक्तियो ने पता पूछने पर अपना नाम 1. दिपू यादव पुत्र राम चन्दर यादव निवासी शंकरपुर बंडेरवा थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया तथा दूसरे ने अपना नाम 2. धन्नु यादव पुत्र बाउल यादव निवासी शंकरपुर बनडेरवा थाना बांसडीह रोड, बलिया बताया है । ये दोनों थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर भी है । कड़ाई से पूछताछ मे इन लोगो ने बताया कि यह बकरे व मोबाईल हमने शंकरपुर के मुख्तार अंसारी के घर से चोरी किया है ।उपरोक्त अभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।
अनावरित अभियोग
1- मु0अ0सं0-167/20 धारा 457/380,411 भा0द0वि0 थाना बांसडीह रोड बलिया ।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0स0 168/20 8/20NDPS Act बनाम दीपू यादव
2.मु0अ0स0 169/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम धन्नु यादव
बरामदगी का विवरण
1. दीपू यादव पुत्र रामचन्दर यादव के कब्जे से 01 राशि बकरा व 850 ग्राम गांजा बरामद हुआ ।
2. धन्नु यादव के कब्जे से एक राशी बकरा व एक अदद JIO मोबाईल मय सीम के व एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ ।
अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास
दीपू यादव का अपराधिक इतिहास
(1) मु0अ0स0 147/20धारा 457/380 भादवि0
(2) मु0अ0स0 95/20 धारा 60 Ex Act
(3) मु0अ0स0 69/17 धारा 110G Crpc
(4) मु0अ0स0 804/16 धारा 379 भादवि
धन्नु यादव का अपराधिक इतिहास
(1)मु0अ0स0 211/15 धारा 307,325,504,506 भादवि थाना बांसडीह रोड
(2)मु0अ0स0 689/15 धारा 323,504,506 भादवि व 3(1)10 SC/ST Act थाना बांसडीहरोड
(3)मु0अ0स0 804/16 धारा 379,511 भादवि थाना बासडीह रोड
(4)मु0अ0स0 827/17 धारा 323,452 भादवि थाना बांसडीह रोड
(5)मु0अ0स0 70/17 धारा 110द0प्र0स0 थाना बांसडीह रोड
(6) मु0अ0स0 1275/17 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधि0 थाना बाँसडीह रोड
(7)मु0अ0स0 144/18 धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधि0 थाना बाँसडीह रोड बलिया
(8)मु0अ0स0 58/19 धारा 147,148,304,323,504,506,34 भादवि थाना बाँसडीह रोड
(9) क्र0सं0 32/20 धारा 110 जी0 थाना बाँसडीह रोड बलिया
(10) क्र0स0 02/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधि0 थाना बाँसडीह रोड
(11) मु0अ0स0-94/20 धारा 8/20 NDPS Act व धारा 188/269 IPC व धारा 3 महामारी अधि0
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. SO श्री राम सजन नागर थाना बासडीह रोड बलिया
2. का0 विक्रम सिंह यादव, थाना बासडीह रोड बलिया
3. का0 आदर्श गुप्ता थाना बासडीह रोड बलिया
4. का0 अभय प्रताप सिंह थाना बासडीह रोड बलिया