Breaking News

मॉडल तहसील में लगा विधिक जागरूकता शिविर

 



बलिया: उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सोमवार को तहसील के सभागार कक्ष में ‘विधिक सेवा दिवस’ पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिचा वर्मा ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्भव, राज्य एवं जिला स्तर पर स्थापित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया। सचिव ने सम्पूर्ण शिविर का मुख्य बिन्दु ‘न्याय चला निर्धन की ओर’ पंक्तियों को आधार बनाकर रखा गया।  बताया कि  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क विधिक सहायता जनमानस को प्रदान की जा रही है। बताया कि दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसम्बर को लग रहा है, जिसका लाभ आप ले सकते है। शिविर में गुलाबचन्द्र तहसीलदार सदर, तहसील बार अध्यक्ष, लेखपाल विनय दूबे, प्रदीप तिवारी आदि उपस्थित रहें।

वहीं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने सोमवार को जिला जेल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एक बार फिर महिला चिकित्सक की तैनाती करने और खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को ठीक करने के निर्देश दिए।