Breaking News

पास्को एक्ट के दो आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज



बलिया ।। मा0न्यायालय (ACJ-8/विशेष न्यायालय पाक्सो) बलिया द्वारा थाना नरहीं में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 159/20 धारा 363(क),376(3) भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में दुष्कर्म के आरोपी नरायन कुमार थाना नरहीं जनपद बलिया की व थाना सिकन्दरपुर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 202/20 धारा 354(ख)भादवि, 9m/10 पाक्सो एक्ट, 3(2) एससी/एसटी एक्ट में छेड़खानी के आरोपी राहुल गोंड की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी । मामले की पैरवी विशेष लोक अभियोजक राकेश पाण्डेय द्वारा की गयी ।