अवैध वसूली के लिये बाईपास से चोरी का आरोप लगाना बिजली विभाग के एसडीओ को पड़ा भारी,नपा चेयरमैन व जनता के सामने नही साबित कर सके चोरी,जोड़ना पड़ा कनेशन
एसडीओ अजय मिश्र
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। स्थानीय नगर निवासी विंध्यांचल गुप्ता के घर के विद्युत कनेशन की जांचकर बाइपास से चोरी का आरोप लगाने और विद्युत कनेक्शन काट मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने पर एसडीओ और विद्युत उपभोक्ताओं में जमकर आपस तीखी नोकझोंक हुई । एसडीओ के इस रवैये को लेकर लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता भी विभागीय मनमानी पर भड़क गए और मौके पर एसडीओ को बुलाकर चोरी संबंधित बाइपास कनेक्शन साबित करने की बात पर अड़ गए और जनता का विभाग द्वारा जारी शोषण अभियान को जनता विरोधी बताया। कहा कि विभाग के मनमानीपूर्ण रवैये से सरकार की क्षवि खराब हो रही है। जिसके बाद विभाग भी बाइपास कनेक्शन साबित करने की जिद पर अड़ा रहा। जिससे नगरवासी भड़क गए और विभागीय छापामारी के बहाने चल रहे अवैध वसूली के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। इस दौरान विरोध व हंगामे के बीच विभागीय अधिकारी बाइपास कनेक्शन साबित न कर सके। जिसके बाद देर शाम विभाग ने अपनी गलती मान एसडीओ के निर्देश पर विंध्यांचल गुप्ता का विद्युत कनेक्शन जोड़ा गया। हालांकि उक्त उपभोक्ता का बकाया जमा करने को लेकर अधिकारियों ने अल्टीमेटम दिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं विभाग की टीम लौट गई। इस दौरान जेई जितेंद्र कुमार, सभासद शिवमंगल विक्की, राममनोहर गांधी, सुधीर मौर्या, सज्जन आर्य, भाजपा नेता सतीश कुमार अंजय, सतीश गुप्ता, अरुण तिवारी, अमित जायसवाल, मृत्युंजय गुप्ता, गोरख जायसवाल गुड्डू समेत बड़ी संख्या में नगवासी मौजूद रहे और विभागीय मनमानी के खिलाफ नाराजगी जताई। विंध्यांचल गुप्ता ने बताया कि एसडीओ अजय मिश्र संग जेई जितेंद्र प्रसाद विभागीय टीम के साथ में पहुंचे और मुहल्ले के कई घरों में चोरी से बाइपास बिजली जलाने एवं बकाया का आरोप लगाकर विद्युत कनेक्शन काट दिया। अधिकारियों ने उन पर भी करीब 75 हजार का बकाया बताया और चोरी से बाइपास जलाने का आरोप लगा केबल काट दिए। विरोध करने पर अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी। विंध्यांचल ने बताया कि वह व्यापार के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है। बकाया जल्द ही जमा कर देंगे लेकिन बाइपास कनेक्शन नहीं चल रहा है। जिस पर अधिकारी भड़क गए और विंध्याचल को जमकर खरीखोटी सुनाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर चले गए। जिससे भयभीत विंध्याचल ने नपं चेयरमैन से विभागीय मनमानी के खिलाफ मदद की गुहार लगाई।