चोरों के हौसले बुलंद : एक सप्ताह के अंदर तीसरे मंदिर में हुई चोरी
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।। लगता है बलिया जनपद का उत्तरांचल व पश्चिमांचल लुटेरों व चोरों के लिये सुरक्षित चारागाह बन गया है । नगरा ,भीमपुरा,उभांव और सिकंदरपुर थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह के अंदर हुई घटनाओं को देखने के बाद तो यही कहा जा सकता है । लोगो के घरों में होने वाली चोरियों को छोड़िये अब तो मंदिर भी सुरक्षित नही रह गये है ।
बता दे कि उभांव थाना क्षेत्र में मन्दिर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। एक सप्ताह में मन्दिर में चोरी की तीसरी घटना है।उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर अफगा स्थित दुर्गा मन्दिर का ताला तोड़कर रविवार की रात्रि चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटिका में रखे हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिया। इसकी सूचना मन्दिर सेवादार शेषनाथ गुप्ता ने दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर अफगा में दुर्गा मन्दिर है। मन्दिर के पुजारी चेतनदास दोनो आँखों से सुर है। रोज की भांति रविवार की शाम को भोजन करने के उपरान्त मन्दिर के बगल के कमरे में सोने चले गए। सोमवार की सुबह मन्दिर के सेवादार शेषनाथ गुप्ता मन्दिर की साफ सफाई करने गये मन्दिर का ताला टूटा देख दंग रह गए। इसके बाद मन्दिर में प्रवेश किये तो दान पेटिका का भी ताला टूटा हुआ था। दानपेटिका में देख तो सभी रुपये गायब थे। कुछ सिक्के बिखरे हुए थे। उन्होंने बताया कि एक साल से मन्दिर की दान पेटिका खुली नही थी। उनके द्वारा फोन द्वारा उभांव पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की छानबीन शुरू कर दिया है। पूर्व में बीते बुधवार और गुरुवार को नगर के दुर्गा मन्दिर से नथुनी, टिकुली आदि की चोरी व ठाकुर मन्दिर से 22 मुकुट चोरी हो चुके है। अभी तक पुलिस चोरों का पता नही लगा सकी है। चोरी की घटनाओं को लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।