दहशत : सिकंदरपुर में 50 हजार की लूट के बाद अब नगरा क्षेत्र में हुई फ्रेंचाइजी से दिन दहाड़े 2 लाख की लूट
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। शुक्रवार को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों द्वारा बुजुर्ग को जबरिया कार में खींचकर 50 हजार रुपये की लूट की घटना स्थानीय थानाध्यक्ष के कृत्यों के कारण अभी चर्चा में चल ही रही थी कि नगरा थाना क्षेत्र के एक स्टेट बैंक फ्रेंचाइजी से नकाबपोश 3 बदमाशो द्वारा लूट की घटना को अंजाम देकर गायब हो जाने की घटना से सनसनी फैल गयी । लोगो को यह कहते सुना गया कि लगता है जनपद में झपट्टा मारकर लूट करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है ।
बता दे कि नगरा थाना क्षेत्र के सिसवार राघोपुर मार्ग पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने फ्रेंचाइजी संचालक को असलहे के बल पर दो लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए। फ्रेंचाइजी संचालक की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है, वहीं लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी रसड़ा व स्वाट टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
नगरा थाना क्षेत्र के सिसवार गांव में अभिषेक कुमार सिंह की एसबीआई की फ्रेंचाइजी है। सोमवार को अभिषेक एसबीआई नगरा पर पैसा के लिए गया था लेकिन लिंक फेल होने के कारण उसे पैसा नहीं मिला और वह पैसा के लिए एसबीआई रसड़ा चला गया। वहां से दो लाख रुपए बैग में रखकर बाइक से फ्रेंचाइजी अपने केंद्र पर जा रहा था। जैसे ही वह सिसवार राघोपुर मार्ग पर पहुंचा था कि पहले से ही मौजूद बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश उसकी बाइक को रोक लिए तथा असलहा सटाकर बैग छीनकर राघोपुर के तरफ भाग गए। बैग में दो लाख रुपए के अलावा आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के पासबुक व फ्रेंचाइजी संचालक का आधार, डीएल व पैन कार्ड भी था।घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने घटना की सूचना अपने भाई को दी तथा भाई एवं अन्य लोगो के साथ बदमाशों की खोज बीन की। सफलता नहीं मिलने पर पीड़ित ने घटना की सूचना 112 पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई, वहीं एसपी देवेंद्र नाथ,अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ रसड़ा केपी सिंह व स्वाट टीम ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित से लूट के बाबत जानकारी प्राप्त की। क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से जहां आम जनमानस में दहशत व्याप्त है, वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।