Breaking News

पत्रकार प्रवर गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिन पर हुई ऑनलाइन बैठक :आईएनजेएफ ने घोषित की प्रकोष्ठ व परिक्षेत्र प्रभारियों के नाम



प्रयागराज  ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ने किया और संचालन उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने किया । जिसमें राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान  प्रसाद उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि    पत्रकार प्रवर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर आज हम उन्हें शत शत नमन करते हैं और पत्रकारिता जगत के इस कीर्ति स्तंभ को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ आज संगठन के विस्तार के क्रम में एक कदम और आगे बढ़ा रहा है । संगठन को मजबूत करने,इसको और क्रियाशील बनाने के लिये महासंघ की ओर से वर्ष 2021 के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों में जो पदाधिकारी घोषित किए गए हैं वे इस प्रकार हैं ---

अनुशासन एवं जांच प्रकोष्ठ 

 राष्ट्रीय प्रभारी --

जगदंबा प्रसाद शुक्ला 

 (  प्रयागराज ) 

प्रांतीय प्रभारी उत्तर प्रदेश 

 डॉ विजय यादव 

(   प्रतापगढ़  ) 

साहित्य प्रकोष्ठ 

राष्ट्रीय प्रभारी 

 श्याम नारायण श्रीवास्तव   ( रायगढ़ छत्तीसगढ़ ) 

 प्रांतीय प्रभारी उत्तर प्रदेश 

 कौशल पांडे जी 

(  कानपुर)  

पत्रकार उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ 

 राष्ट्रीय प्रभारी  

रामबाबू चौबे "राम भैया "  

 (अमरकंटक मध्य प्रदेश  ) 

प्रांतीय प्रभारी उत्तर प्रदेश 

 ज्ञान प्रकाश शुक्ला

 ( प्रतापगढ़  ) 

सदस्यता विस्तार प्रकोष्ठ 

राष्ट्रीय प्रभारी

 सुधीर सिंह राठौर 

( सतना मध्य प्रदेश ) 

उत्तर प्रदेश के प्रांतीय  प्रभारी

शिवा शंकर पांडेय 

( नवाबगंज प्रयागराज) 

सांस्कृतिक व सामाजिक प्रकोष्ठ 

राष्ट्रीय प्रभारी  

श्याम सुंदर सिंह पटेल  

(  प्रयागराज )  

उत्तर प्रदेश प्रांतीय प्रभारी 

 कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव 

( आगरा) 

विधि प्रकोष्ठ

राष्ट्रीय प्रभारी 

डॉ बालकृष्ण पांडेय

एडवोकेट हाई कोर्ट प्रयागराज

 प्रांतीय प्रभारी उत्तर प्रदेश

 रणजीत प्रकाश त्रिपाठी 

 एडवोकेट बलिया 


उपरोक्त के अतिरिक्त 

 बीमा एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ 

 जन सूचना प्रकोष्ठ 

 सम्मान पुरस्कार चयन प्रकोष्ठ 

 तथा महिला प्रकोष्ठ 

 के प्रभारियों की घोषणा अति शीघ्र की जाएगी 

संगठन विस्तार और कार्य की सुगमता को ध्यान में रखकर देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश को पांच परिक्षेत्र में विभक्त किया गया है और सभी  परिक्षेत्रों के प्रभारी घोषित कर दिए गए हैं 

उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्र प्रभारी  इस प्रकार हैं

 1---पूर्वी परिक्षेत्र 

 श्री मधुसूदन सिंह बलिया 

 2 ---पश्चिमी परिक्षेत्र

 श्री नंद गोपाल वर्मा नोएडा 

3 ---उत्तरी परिक्षेत्र  

श्री बलराम तिवारी अयोध्या 

4 --दक्षिणी परिक्षेत्र

 श्री सच्चिदानंद मिश्र कौशांबी 

5 -- मध्य परिक्षेत्र

 श्री अजय कुमार पांडेय प्रतापगढ़ 

सभी   सह प्रभारियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिनकी घोषणा अति शीघ्र की जाएगी ।उत्तर प्रदेश के सभी परिक्षेत्र प्रभारियों को उनके चयन और अनुशंसा के लिए प्रांतीय अध्यक्ष  मथुरा प्रसाद धुरिया  को  बधाई दी गई  ।

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2021 के लिए जिला अध्यक्षों का मनोनयन पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । जिला अध्यक्षों के बाद मंडल एवं प्रांतीय अध्यक्ष घोषित किए जाएंगे सभी जिला अध्यक्ष अपने स्तर से अपने जिले की तहसील और ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्ष की घोषणा करेंगे समस्त प्रांतीय अध्यक्ष अपने प्रदेश इकाई की घोषणा जिला और मंडल अध्यक्षों के घोषित हो जाने के बाद करेंगे इसके पश्चात राष्ट्रीय कार्यसमिति की संशोधित नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी यह पूरी प्रक्रिया 30 नवंबर तक किसी भी दशा में पूर्ण करने का अनुरोध पत्रकार महासंघ की केंद्रीय संचालन समिति ने किया है । इस बैठक में जिलाध्यक्ष बलिया ,अब नव नियुक्त पूर्वी जोन प्रभारी मधुसूदन सिंह ने सुझाव दिया कि सभी जोन में 3 जनपदों पर एक सह प्रभारी की भी नियुक्ति की जाय, इसको प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय मथुरा प्रसाद धुरिया ने सहर्ष स्वीकार करते हुए इसके चयन का अधिकार जोन प्रभारियों को दिया । बैठक में यह भी प्रस्ताव आया कि प्रदेश के सभी नव नियुक्त व पहले से नियुक्त सभी पदाधिकारियों की एक बैठक हो, जिसमे जहां सभी लोग एक दूसरे से परिचित होंगे ,तो वही अपने अपने  दायित्वों को भी समझ सकेंगे । अंत मे सभी लोगो ने पत्रकार प्रवर गणेश शंकर विद्यार्थी के बताये हुए रास्ते पर चलकर पत्रकारिता के द्वारा आमजन का सहयोग करने और इनकी पीड़ा को शासन सत्ता तक पहुंचाने का संकल्प लेकर बैठक को समाप्त किया गया ।