Breaking News

गड़हांचल की माटी पर शुरू हुआ महाविद्यालय का निर्माण कार्य ,डॉ जनार्दन राय की प्रेरणा से रविकांत उपाध्याय ने की शुरुआत



नरही बलिया ।।गड़हांचल में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दशहरा के मौके पर सोमवार को मिली नरही में महाविद्यालय की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन संम्पन्न हुआ और निर्माण कार्य का शुभारंभ भी हो गया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय कवि जी के प्रेरणा से एवं सुनील राय एडवोकेट के मार्ग दर्शन में नरही गांव में महाविद्यालय की नींव पड़ी भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में पंडित मनीष उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच साहित्यकार डॉ जनार्दन राय, पूर्व शिक्षक सर्वदेव राय , सुनील राय एडवोकेट, सुदर्शन राय एडवोकेट समाजसेवी अभिमन्यु राय , कृष्णा शिक्षा निकेतन के प्रबंधक रविकांत उपाध्याय ने महाविद्यालय की आधार शिला रखी। यह महाविद्यालय नरही कारों मार्ग पर स्थित है जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया कृष्णा शिक्षा निकेतन के प्रबंधक रविकांत उपाध्याय ने इसके पहले नरही थाने के सामने भी एक विद्यालय बना कर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाया और गड़हाचंल में बड़ी उपलब्धि हासिल किया यह विद्यालय हाल ही में एनसीसी से सम्बध भी हुआ जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला विद्यालय बना। सोमवार को नरही गांव के पास महाविद्यालय के नींव पड़ने पर आस पास के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी जो अब नरही में ही शिक्षा ग्रहण की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जो बच्चियां बाहर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने से कतराती थी उनके लिए काफी सहुलियत हो जाएगी

डॉ जनार्दन राय ने कहा कि मेरी वर्षो की मुराद आज पूरी हो गई मेरे गांव में महाविद्यालय का भूमिपूजन इलाके के लिए गौरव की बात है मैं इस कार्य के लिए कृष्णा शिक्षा निकेतन का सदैव आभारी रहूंगा। मेरी कामना है कि यह शिक्षण संस्थान अपनी ऊंचाईयों को छूने का काम करेगा प्रबंधक रविकांत उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर अंकित ओझा, विश्व प्रताप श्रीवास्तव, कृष्णा नन्द सिंह, अजीत राय,साक्षी सिंह, परिधि सिंह, मनीषा पटेल, नमोनारायण राय, अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।