Breaking News

नवम्बर से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान :हर सोमवार को लगेंगे बच्चों और गर्भवती को टीके

 



लॉकडाउन के चलते छूटे बच्चों व गर्भवती का होगा टीकाकरण

आशा कार्यकर्ताओं ने  घर-घर जाकर चिन्हित किए बच्चे 


बलिया ।। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते किये गए लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र पाल ने दी । उन्होने बताया कि विभाग ने लॉकडाउन में छूटे हुये बच्चों एवं गर्भवती  के टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऐसे बच्चों एवं गर्भवती  को खोज लिया है । 18 अक्टूबर तक सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है, अब माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा।

   जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया कि छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण के लिए नवंबर -  दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 के दौरान विशेष अभियान चलाया जाएगा। हर सोमवार को सत्र आयोजित कर टीकाकरण किया जाएगा। माइक्रो प्लान तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि जिस क्षेत्र में ऐसे बच्चों की संख्या ज्यादा हो वहां अतिरिक्त सत्रों का आयोजन करा कर उन्हें कवर किया जायेगा। त्रैमासिक विशेष टीकाकरण अभियान के तहत दो नवंबर को पहला सत्र आयोजित होगा। माइक्रो प्लान में टीकाकरण के लिए सत्र स्थल तय किए जाएंगे। सत्र स्थल की जानकारी भी आशा कार्यकर्ता से ली जा सकेगी। डॉ मिश्रा ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान बीसीजी, ओरल पोलियो, पेंटा, पीसीबी, एमआर और डीपीटी आदि जीवन सुरक्षा टीके लगाए जाएंगे।