अपने छात्र छात्राओं की सफलताओं से दादर महाविद्यालय सिकन्दरपुर में खुशी की लहर
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया ।। बलिया के उत्तरी क्षेत्र में स्थित श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम सिकंदरपुर बलिया ने रोज नए कीर्तिमान स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाता जा रहा है । कम जगह होने के बावजूद भी अपनी सफलता का झंडा लहराने में कभी पीछे न हटने वाला यह महाविद्यलय आज भी कामयाब है। यहाँ के छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजकीय प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक के लिए चयनित अजय कुमार राम ,धर्मेंद्र कुमार एवं पूनम यादव ने अपने अथक परिश्रम एवं मेहनत से महाविद्यालय का नाम रोशन किए हैं ।वर्तमान में अजय कुमार राम असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर जनता वैदिक कालेज बड़ौत में एवं पूनम यादव प्रवक्ता भूगोल के पद पर सेवा दे रहे हैं। वही अजय कुमार का चयन प्रथम बार है ।पूनम की चौथी सर्विस है वही अजय कुमार राम का यह पांचवी सर्विस है ।इन लोगों के चयनित होने से महाविद्यालय परिवार में अत्यंत खुशी है और यहां के छात्र छात्राओं में आशा की किरण पल्लवित हो रही है सफलता की इस अवसर पर प्राचार्य डॉ उदय पासवान ने भेट वार्ता में बताया कि बलिया की मिट्टी उर्वरा से परिपूर्ण है बस जरूरत है इसको पहचानने की और समय से उचित मार्गदर्शन के साथ कार्य करने की ।
इस सफलता पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार जी,डॉक्टर उमाकांत यादव जी, डॉक्टर एस एन मिश्रा जी, दिलीप बर्मा जी,सत्य नारायण यादव आदि ने बधाई देते हुए इन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की है।