बलिया : जहां चौकीदारों से मालिश कराता है थानेदार
विवेक जायसवाल
बलिया ।। थानेदार द्वारा चौकीदारों से बॉडी मसाज /मालिश कराने का मामला प्रकाश में आया है । यही जनपद भर के चौकीदारों से थानों में बर्तन धुलवाने से लेकर शौचालय तक सफाई कराने का चौकीदार संघ ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी बलिया को पत्रक सौपा है । यही नही इन लोगो ने यह भी आरोप लगाया है कि अगर ऐसा नही करते है तो जबरदस्ती रजिस्टर में अनुपस्थित कर देते है और पुनः उपस्थित करने के लिये पैसे लेते है ।
चौकीदारों ने दुबहड़ थानेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये जबरदस्ती बॉडी मसाज/मालिश कराते है और ऐसा न करने पर तरह तरह से प्रताड़ित करते है ।
दुबहड़ थाना प्रभारी के इस व्यवहार से चौकीदारों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है । इससे नाराज होकर चौकीदारों के संगठन के द्वारा पिछले दिनों दुबहड़ थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायती पत्र भी दिया गया था ,लेकिन आजतक कार्यवाही न होने से इनमें आक्रोश भर रहा है । शिकायत के बाद दुबहड़ थानाध्यक्ष गाली गलौज देना और गलत व्यवहार कर रहे है , बावजूद इनपर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है जो आक्रोश का कारण है । इससे नाराज होकर चौकीदारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और मांग की कि दुबहड़ थाना प्रभारी पर तुरंत कार्यवाही की जाय और हम लोगो से चौकीदारी की जगह मजदूरों जैसा काम न लिये जाय । वही इस संबंध में अपने ट्यूटर हैंडिल से बलिया पुलिस ने कहा है कि इस प्रकरण की जांच सीओ से करायी जा रही है ।दुबहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कमलेश पटेल की करतूत चर्चा में है।
बाइट - कट टू कट [चौकीदार ]