Breaking News

ऑनलाइन कवि सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन

 





बलिया ।। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार की रात्रि 8 बजे से  नवरात्री के शुभ अवसर पर बलिया एक्सप्रेस ,पोएटिक आत्मा,  और पुरवइया पोएट्री की तरफ से ऑनलाइन कविसम्मेलन का आयोजन किया गया जो बहुत ही सफल रहा l

पोएटिक आत्मा के संस्थापक अभिषेक तिवारी, सह संस्थापक संदीप दिपसन के संयोजन, कवि विकास वरनवाल के संचालन और बलिया एक्सप्रेस के संपादक मधुसूदन सिंह की अध्यक्षता मे यह महफ़िल सजाई गई थी । जहां मशहूर कविगण डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन की संचालिका कवियित्री डा० नीलिमा मिश्रा, कवि विकास वरनवाल, श्वेतांक कुमार सिंह, विवेक तिवारी, कुशल दौनेरिया, श्रीमती मंजू तंवर और रूपेश श्रीवास्तव जैसे दिग्गज साहित्यकारों/कवियों ने वीर रस, शृंगार रस, करुण रस और हास्य रस मे कविता पाठ किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा l


बता दें कि डा० नीलिमा मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की l डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय वरिष्ठ कवि हैं और जो प्रयागराज जनपद के पहले स्वर्ण पदक प्राप्त पत्रकार भी हैं, इन्होने अपनी कविता से सबका मन मोह लिया l

श्वेतांक कुमार सिंह ने पुरबिया नामक अपनी कविता के माध्यम से कोरोना के कहर से महानगरों से अपने घरों को पलायन करने वाले लाखो लोगो के दर्द को बखूबी चित्रित किया । रूपेश श्रीवास्तव ने समाज की कुरीतियों पर अपनी  कविताओ से जमकर प्रहार किया जिसे  श्रोताओं द्वारा खूब सराहा गया l मंजू तंवर ने वीर रस की कविताओं से देशभक्ति का संचार किया ।

विकास वरनवाल ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को नेत्रदान करने का संदेश दिया और ये भी बताया कि साहित्य समाज के उत्थान मे एक महत्पूर्ण योगदान देता है l कवियों एवं श्रोताओं ने पुरवइया पोएट्री और बालिया एक्स्प्रेस टीम से इस प्रकार के कार्यक्रम को पुनः कराने का निवेदन किया l अध्यक्षता कर रहे बलिया एक्सप्रेस के संपादक ने सबको शामिल होने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।


बता दें कि पोएटिक आत्मा के संस्थापक अभिषेक तिवारी, सह संस्थापक संदीप दिपसन और बलिया एक्स्प्रेस अखबार के सम्पादक मधुसूदन सिंह साहित्य और साहित्यकारों के उत्थान के लिए कार्यरत हैं l

यह कार्यक्रम अब भी ऑफ लाइन balliaexpress के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है ।