भाजपा की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
चिलकहर बलिया ।। भारतीय जनता पार्टी मंडल चिलकहर जनपद बलिया की दो दिवसीय कार्यशाला 20-10-2020 प्रथम दिवस का आयोजन का शुभारंभ हुआ । उद्घाटन सत्र में भारतीय जनता पार्टी जनपद बलिया के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रथम सत्र का शुभारंभ किया गया । द्वितीय सत्र में भारतीय जनता पार्टी जनपद बलिया के जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय रहे । तृतीय सत्र में भाजपा के जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू और चतुर्थ सत्र में भाजपा के पूर्व में जिला उपाध्यक्ष अंजनी राय केे साथ ही पंचम सत्र में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री और मंडल प्रभारी नंदलाल सिंह का उद्बोधन हुआ ।
यह सत्र प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला । सत्र में भाग लेने वालों में मंडल के महामंत्री उमेश जायसवाल मंडल के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, दिनेश सिंह, शशिकांत तिवारी चंदन, राम प्रवेश राजभर जी, अनिल वर्मा जी, मंडल मंत्री लाल बहादुर प्रजापति, अरुण राम, रुपेश तिवारी, मुकेश सिंह, राजीव रंजन सिंह, और कोषाध्यक्ष बृजमोहन पांडेय जी के साथ सेक्टर के प्रभारी सेक्टर के संयोजक मंडल कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री रजनीश चौबे जी और संचालन मंडल महामंत्री अवनीश सिंह जी द्वारा किया गया ।