Breaking News

स्व बच्चा पाठक द्वार का हुआ लोकार्पण









गायघाट रेवती(बलिया)।। पूर्व मन्त्री,लोकप्रिय नेता व पी डी इण्टर कालेज गायघाट के पूर्व प्रबन्धक स्व बच्चा पाठक की पुण्य स्मृति मे  विद्यालय के मुख्य द्वार का सुन्दरीकरण करते हुए इसे स्वर्गीय बच्चा पाठक द्वार के रूप में आज लोकार्पित किया गया । इसका लोकार्पण विद्यालय के प्रबन्धक एवं  रेवती ब्लाक के पूर्व प्रमुख व जिला सहकारी बैक के पूर्व चेयरमैन अशोक पाठक द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  श्री पाठक ने माँ सरस्वती व स्व बच्चा पाठक के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

 विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने  कहा कि यह विद्यालय बच्चो के भविष्य को उज्वल बनाने वाला शिक्षा का मन्दिर है। जिसमे विद्यालय के सुयोग्य अध्यापको द्वारा बच्चो के भविष्य को सजाया संवारा जाता है। यहां इस सोच के साथ शिक्षा दी जाती है कि इस विद्यालय के बच्चे आगे चलकर अपने माता पिता , जिले के साथ साथ इस विद्यालय का नाम रोशन करे। पूर्व मन्त्री व विद्यालय के पूर्व प्रबन्धक स्व बच्चा पाठक जी का इस विद्यालय के बहुत गहरा लगाव रहा है। इस विद्यालय के प्रति उनकी हमेशा यही सोच रही कि इस विद्यालय के बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाय।इसके लिए वे हमेशा शिक्षको को प्रेरित किया करते थे।इस विद्यालय के पढ़े कई बच्चे अच्छे अच्छे मुकाम हासिल कर चुके है। हम सबको पाठकजी के सपनो को साकार करना है।  हर तरह से विद्यालय के सर्वागीण विकास  सहयोग करने के लिए मैं हर स्तर से तैयार हूं , विद्यालय के प्रति समर्पित हूँ।

    इस अवसर पर पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डॉ जितेंद्र पाल का डॉ महेश चंद्र दुबे ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में राघवेंद्र प्रताप सिह,जनार्दन पान्डेय, उमाशंकर पाठक  प्रमुख रहे । साथ ही अन्य प्रमुख लोगो मे गोपाल पाठक,मदन पान्डेय ,सुभाष मिश्रा ,रणजीत ओझा,आशुतोष सिह उर्फ गुडृड सिंह, राजू सिह सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थिति रहे।