जब बाइक पर बैठा मिला सर्प तो जाने फिर हुआ क्या
ललन बागी
रसड़ा(बलिया) ।। स्थानीय क्षेत्र के छितौनी गांव में शनिवार की रात्रि में सर्प निकलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया जब ग्लैमर बाइक में सर्प घुसा पाया गया। ग्रामीणों के घंटो मशक्कत के बाद बाइक से सर्प बाहर निकला जिसको तुरंत मार डाला गया।
बताते चले की छितौनी ग्राम निवासी बब्बन गोड पुत्र धर्मदेव अपनी बाइक स्टार्ट करने गया तो देखा की बाइक पर सर्प फन निकाल कर बैठा था। बाइक पर सर्प का फन निकाले देख बब्बन के होश उड़ गये। बाइक छोड़ कर शोर मचाते हुये बाहर भाग निकले। शोर पर आस पास के लोग लाठी डंडे ले कर आए और बाइक से सर्प को बहुत प्रयास के बाद निकाला और सर्प के निकलते ही लोगो ने लाड़ी डंडे से मार डाला।