बाढ़ खण्ड का संविदा कर्मी 23 सितंबर से लापता, नही मिला कोई सुराग
राजीव शंकर चतुर्वेदी
हल्दी बलिया ।। बॉसडीह रोड थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिंगही के स्वयंवर छपरा निवासी 32 वर्षीय सरोज कुमार उर्फ सौतन माली पुत्र शिवनारायण माली उर्फ कीनु माली महीनों पहले हल्दी स्थित किराए के मकान में अपने पत्नी और दो बच्चियों के साथ रहता था। बाढ़ खंड गायघाट में संविदा के पद पर नौकरी करता था। विगत 23 सितंबर को अपनी पत्नी से आपसी विवाद करने के बाद शाम को 6:00 बजे के करीब यह कहकर घर से गया कि हम बाजार से थोड़ी देर में आ रहे हैं बहुत देर हो जाने के बाद जब वो घर वापस नहीं लौटा तो उसके मकान मालिक अशोक सोनी ने घरवालों को सूचना दी तब घर वालों ने खोजबीन शुरू किए और रिश्तेदारी सहित मित्रों के यहां फोन करके पता लगाया जब पता नहीं लगा तो थक हार कर के हल्दी थाना में इसकी सूचना दिया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।