डॉ अनिमेष गुप्ता का हुआ MCh(प्लास्टिक सर्जरी) कोर्स के लिये चयन
बलिया ।। गाजीपुर के पूर्व मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ बद्री नारायण गुप्ता के पुत्र एवं शांति देवी नेत्रालय के डॉ अभिषेक गुप्ता MS (Eye Surgeon )के भाई डॉ अनिमेष गुप्ता का पिछले वर्ष MS जनरल सर्जरी की डिग्री लेने के बाद इस वर्ष M.Ch.के लिये आयोजित all India exam में MCh(
प्लास्टिक सर्जरी) कोर्स के लिये चयन हो गया है । डॉ गुप्ता ने यह सफलता प्राप्त कर अपने परिवार के साथ ही जनपद को भी गौरवान्वित किया है । बता दे कि MCh (magister chirurgiae) में प्रवेश के लिये कुल 1499 सीट है जो आल इंडिया स्तर की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरी जाती है ।
बता दे कि डॉ अनिमेष ने MBBS की पढ़ाई सफदरजंग मेडिकल कॉलेज से एवं MS जनरल सर्जरी की पढ़ाई डॉ राममनोहर लोहिया, नई दिल्ली से पूरी की है। वर्तमान में डॉ अनिमेष UNACADEMY में NEET-PG की तैयारी करने वालो को online पढ़ाने का भी कार्य करते है। बलिया में प्लास्टिक सर्जरी की पढ़ाई करने वाले डॉ अनिमेष गुप्ता पहले चिकित्सक है । डॉ अनिमेष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता व माता के साथ परिवार के लोगो के आशीर्वाद व प्रोत्साहन को दिया है ।
बता दे कि डॉ अनिमेष के पिता डॉ बद्री नारायण गुप्त गाजीपुर के सीएमओ पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से बलिया में दो जगह आंख अस्पताल का संचालन करते हुए सैकड़ो गरीब लोगों की आंखों का मुफ्त में इलाज व ऑपरेशन करते रहते है । वही डॉ अनिमेष के चचेरे भाई अजय कुमार समाजसेवी नगर पालिका परिषद बलिया के वर्तमान चेयरमैन है ।