Breaking News

व्यापारियों ने एसओ गड़वार के खिलाफ खोला मोर्चा,जाम लगाकर की एसओ के स्थानांतरण की मांग



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जनपद के गड़वार थाने के इंचार्ज अनिल चंद तिवारी के खिलाफ गड़वार बाजार के व्यापारी लामबंद हो गये है । मंगलवार की देर शाम को नगरा बलिया मार्ग को जाम करके जबरदस्त नारेबाजी करते हुए एसओ गड़वार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए श्री तिवारी से सबके सामने आकर माफी मांगने की जिद कर रहे थे ।घटना की सूचना पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने व्यापार मंडल के स्थानीय अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह से वार्ता कर और लिखित तहरीर लेकर जाम को खुलवाया ।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि एक व्यापारी को जो दुकान बंद करके अपने घर के सामने बैठे थे कि एसओ गड़वार अनिल चंद तिवारी ने मास्क न पहन कर बैठने के लिये पहले तो गाली दी और दो झापड़ मार कर अंदर भगा दिया । जब इसकी जानकारी अन्य व्यापारियों को हुई तो अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में जाम लगा दिया । यह जाम अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा आंदोलनरत व्यापारियों को जाम को खोलने पर सहमत करते हुए व्यापारियों द्वारा एसओ गड़वार के खिलाफ लिखित आवेदन देकर तत्काल यहां से हटाने की मांग करते हुए कहा कि अगर श्री तिवारी का स्थानांतरण करके हम लोगो से मांफी मंगवाई जाय ।
व्यापारी नेता आनंद प्रकाश सिंह का बयान

इस संबंध में अनिल चंद तिवारी ने कहा कि मैंने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में बिना मास्क वालो की चेकिंग कर रहा था । मैंने इसी क्रम में मास्क पहनने की बात कही थी, मारने की बात गलत है ।

वही अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि व्यापारियों के द्वारा जो तहरीर दी गयी है उसको कप्तान साहब को भेज दी गयी है, जिसपर सीओ नगर को जांच सौप दी गयी है ,रिपोर्ट आने के बाद जो भी सख्त कार्यवाही उचित होगी की जाएगी ।