वार्ड नम्बर 9 के निवासियों का जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन,10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर नही बदलना कारण
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सैकड़ो पुरुष महिलाओ ने बिजली विभाग व नगर पालिका बलिया के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की । वार्ड नम्बर 9 बेदुआ के निवासियों का आक्रोश 10 दिनों से जले ट्रांसफार्मर के बदले न जाने से उपजा है । ट्रांसफार्मर नही बदलने से इस क्षेत्र में पेयजल के लिये हाहाकार मच गया है । जबकि योगी
सरकार का आदेश है कि 24 घण्टे में जला हुआ ट्रांसफार्मर बदल दिया जाय ।
वही नगर पालिका की पानी टंकी से भी इस मुहल्ले में पानी की सप्लाई नही हो रही है । इन लोगो का नेतृत्व वार्ड मेम्बर हरिशंकर राय, सभासद सुमित मिश्र गोलू और सभासद अमित दुबे कर रहे थे ।
इन लोगो का आरोप है कि इस वार्ड में न सड़कें चलने लायक है,न ही बिजली आ रही है ,आज तो आलम यह है तीन दिन बीत जाने के बाद भी जला हुआ ट्रांसफार्मर नही
बदलने से पेयजल का गंभीर संकट उतपन्न हो गया है । जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद इन लोगो ने जिलाधिकारी के नाम लिखा मांग पत्र वाला पत्रक सौपा ।