Breaking News

एसडीएम से मिलकर छट्ठू राम ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम :वादों को पूरा करे प्रशासन ,नही तो 6 से होगा आमरण अनशन


अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) ।।  जिला पंचायत  डाक बंगले के प्रांगण में बनकर तैयार आसरा व कांशीराम आवास को गरीबों के बीच आवंटित करने व जर्जर सड़क निर्माण समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन द्वारा किये गए आश्वासन पर अगर अमल नही किया गया तो पूर्व मंत्री छट्ठू राम अब 6 अक्टूबर से  तहसील गेट पर  आमरण अनशन शुरु करेंगे। इसकी जानकारी देने पूर्व मंत्री छट्ठू राम मंगलवार दोपहर स्वयं तहसील पहुंचे और एसडीएम संतलाल को प्रस्तावित आंदोलन से अवगत कराया। जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप सा मच गया। हालांकि एसडीएम ने उक्त मांगों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई हेतु पत्र भेज दिया है किंतु जमीनी स्तर पर किसी तरह की प्रशासनिक पहल नहीं हो सकी है। जिससे नाराज पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने इस बार मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। मंगलवार दोपहर बाद पूर्व मंत्री समर्थकों संग तहसील पहुंचे और अपने सात सूत्रीय पूर्ववर्ती मांगों के बाबत प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी ली और सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ाने पर नाराजगी जाहिर किया। साथ ही कहा कि मांगों को लेकर गत 23 सितंबर से शुरू होने वाले आमरण अनशन के पहले ही दिन अधिकारियों ने उनसे तीन दिन का समय मांगा था। वे अधिकारियों को तीन के बजाय पूरे 13 दिन मौका दे रहे है। उन्होंने कहा कि उक्त मांगों को लेकर आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई तो निश्चय ही एक बड़ा जनआंदोलन  के साथ आमरण अनशन करेंगे।