Breaking News

कुकर्मी मौलवी जो पाके कुरान पढ़ाते वक्त नाबालिग बच्चियों के साथ करता था गन्दी हरकत,गया जेल




ए कुमार
बांदा।।
पाके कुरान की तालीम देते वक्त नाबालिग बच्चियों के साथ गंदी हरकत करने वाले को आखिर अल्लाह के इंसाफ के बाद जहां सबके सामने जलील होना पड़ा,वही अपने गुनाहे अजीम के लिये जेल की भी हवा खानी पड़ी है । इस घटना से वह कहावत चरितार्थ हो गयी जिसमे रोजेदार नदी में नहाते वक्त अंदर डुबकी लगाकर पानी पीता था और लोगो से कहता था कि ऐसी चोरी करता हूँ खुदा भी नही जानता है । जबकि उसको ये खबर नही थी कि ऊपर वाला सबका देखता है और समय पर इंसाफ कर देता है। एक दिन पानी के साथ ही कांटे वाली जब मछली गले मे फंस गयी तब पूरी दुनिया के सामने पानी पीने का राज खुल गया ।
  ऐसा ही किस्सा इस मौलवी का भी है । मौलवी समझता था कि कुरान पढ़ाने के नाम पर बच्चियों से छेड़खानी करता रहूंगा, गोद मे बैठाकर मनमानी करता रहूंगा, कोई जानेगा नही । लेकिन उसको नही पता कि ऊपर वाला जब इंसाफ करता है,तब कोई भी बच नही पाता है, कुकर्मी तो एकदम नही ।
 बाँदा से एक मौलवी द्वारा मर्यादा को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक मासूम बच्ची के साथ उसी के शिक्षक / मौलवी ने गलत नियत रखते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया है । बच्ची के विरोध करने पर शिक्षक के द्वारा बच्ची को जान से मारने की धमकी तक दे डाली गई ।बच्ची ने जब अपने ऊपर बीती हुई दास्तान अपने परिवार के सदस्यों से बताएं तो परिवार के सदस्यों के द्वारा तत्काल संबंधित थाने में जाकर उस मौलवी के खिलाफ जानकारी दी गई लेकिन पीड़ित परिवार को वहां पर भी न्याय नहीं मिला जिसकी वजह से आज पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर न्याय की गुहार लगा रहा है।

आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के जिला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है जहां की रहने वाली एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची को उसी के अध्यापक मौलवी ने अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया है । पीड़ित बच्ची ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं अपने घर के बगल में ही रहने वाले मौलाना के यहां कुरान पढ़ने जाया करती थी वही उस अध्यापक के द्वारा कई दिनों से मेरे साथ अश्लील हरकतें करने का काम किया जा रहा था लेकिन एक दिन उस अध्यापक ने अपनी दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी और मुझसे बलात्कार करने का प्रयास करने लगा । जब मैंने उसका विरोध करते हुए चीख-पुकार लगाई तो मौलाना साहब के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए यह कहा गया कि यदि तुमने अपने घर के लोगों को इसके बारे में कुछ बताया तो तुम्हारे साथ बहुत बुरा होगा । इतना कहने के बाद मैं वहां से रोती हुई अपने घर चली आई । जब मेरे परिजनों ने मुझे रोता हुआ देखा तो मुझसे उसके बारे में पूछा तब मैंने अपने शिक्षक मौलाना के कुकृत्य की पूरी जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी जिसके बाद परिवार के सभी लोग मौलाना के द्वारा की हुई इस घिनौनी हरकत की शिकायत करने संबंधित थाने पहुंचे लेकिन वहां पर भी पुलिस के द्वारा पीड़ित परिवार की एक न सुनी गई । जिसको लेकर आज पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय न्याय की गुहार लगाने आया है । अब सोचने वाली बात यह है कि जब उच्च शिक्षा व सत्य के मार्ग का ज्ञान देने वाले गुरु ही इस तरह की घिनौनी हरकत करेंगे तो समाज में रहने वाले लोगों का क्या होगा।

वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया है कि चिल्ला थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित परिवार के द्वारा गांव के रहने वाले मौलाना के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है ।मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना से संबंधित आरोपी मौलाना को गिरफ्तार भी कर लिया गया है फिलहाल घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है जांच पूरी होने के उपरांत ही अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


पीड़ित बच्ची का बयान :


बाईट--अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान