Breaking News

सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र :सुशांत सिंह आत्महत्या की हो सीबीआई जांच



ए कुमार
 गोरखपुर।। गोरखपुर की सदर सांसद रवि किशन ने नवयुवक अभिनेता की आत्महत्या मामले को बड़ी सरगर्मी से उठाते हुए   सदर सांसद रवि किशन ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है । सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस अपना कार्य कर रही है उस पर मुझे कोई संशय नहीं है परंतु सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की गुत्थी उलझती जा रही है इसके मद्देनजर मैं सांसद रवि किशन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं और इस पत्र के माध्यम से अनुरोध करना चाहता हूं की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई जांच कराएं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों को सत्यता का एहसास हो जाएगा अभी सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वाले शंसय में है कहीं ना कहीं जो नए अभिनेता और उभरते हुए कलाकार है उनको भी बल और हिम्मत मिलेगी और अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे इसी के मद्देनजर सांसद रवि किशन प्रधानमंत्री से पत्र के माध्यम से अनुरोध करता हूं कि इस मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दें जिससे सारे संशय खत्म हो जाए और लोगों को कानून पर भरोसा हो जाए ।