लेबनान की राजधानी बेरूत में भयानक धमाके, 10 की मौत, सैकड़ों घायल
बेरुत, लेबनान ।। बेरूत में कुछ समय पहले हुए विस्फोट का डरावना वीडियो सामने आया है । धमाके की प्रकृति स्पष्ट नहीं है। अपुष्ट रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विस्फोट पटाखों के गोदाम में हो सकता है।
बेरूत में आज दो धमाके हुए हैं। क्यों हुए, किसने किए...यह नहीं पता। भारी संख्या में बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने और लोगों के हताहत होने की खबर है। साल 2015 में यहां ISIS ने आत्मघाती हमला किया था। इसमें 43 लोगों की मौत हुई थी।
लेबनान :भारतीय दूतावास ने इस भयावह विस्फोट की जानकारी देते हुए हेल्पलाइन जारी की है, सेंट्रल बेरुत में इस शाम दो बड़े धमाके हुए हैं,सभी को संयम बनाए रखने की सलाह दी जाती है,अगर भारतीय समुदाय के किसी भी व्यक्ति को मदद की ज़रूरत है तो हमारी हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.