इस बार कैदियों को राखी नही बांध पाएंगी बहने : कोरोना के चलते जेलों में रक्षा बंधन को लेकर एडवाइजरी जारी
ए कुमार
लखनऊ: प्रदेश की सभी जेलों के लिए रक्षाबंधन को लेकर एडवाइजरी जारी
कोरोना के चलते कैदियों से मुलाकात पूरी तरीके से प्रतिबंधित
कैदियों को सीधे राखी बांधने पर जेल मुख्यालय ने लगाई रोक
कैदियों की राखी और अन्य सामान जेल की हेल्प डेस्क पर देने के निर्देश
जेल हेल्प डेस्क पर खाद्य सामग्री और मिठाई लेने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध
हेल्प डेस्क पर लिया गया सामान सैनिटाइज और चेकिंग के बाद कैदी को देने के निर्देश