रेवती नगर पंचायत पहुंचा कोरोना : मां बेटा समेत 3 मिले पॉजिटिव
रेवती (बलिया ): सोमवार को सीएचसी के कर्मियों द्वारा कैम्प लगाकर 92 लोगो का रैपिड टेस्ट के माध्यम से कोरोना की जांच की गई । इस जांच में नगर पंचायत के तीन कर्मी जिसमे मां बेटा के साथ एक तीसरा कर्मी पॉजिटिव पाया गया है । नगर पंचायत में कोरोना की दस्तक से हड़कंप मच गया है , अब नगर पंचायत के इन पॉजिटिव कर्मियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद कांटेक्ट में आये लोगो की भी जांच के बाद ऑफिस को सेनिटाइज किया जाएगा ।
जांच करने वाली टीम में सीएचसी के चिकित्साधिकारी डाॅ रोहित रंजन के निर्देशन में संतोष तिवारी , अरूण सिंह , अमित सिंह व सुरेश जी आदि स्वास्थ्य विभाग के लोग शामिल थे ।
बता दे कि इस टीम द्वारा नगर पंचायत रेवती के 92 कर्मियों का शिविर लगाकर रैपिड किट के द्वारा जांच की गई । रैपिड कीट जांच में 92 कर्मियों में एक महिला सहित तीन सफाई कर्मी पाॅजिटिव तथा शेष की रिपोर्ट निगेटिव आई । कोरोना टेस्टिंग जांच को लेकर नगर पंचायत कर्मियों में काफी उत्साह रहा । संक्रमित पाये गये कर्मियों को होम क्वारंटाइन हेतू निर्देशित किया गया है ।