धान की रोपाई करते समय आसमान से गिरी बिजली ने ली युवक की जान
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।।थाना क्षेत्र के रामपुर मड़ई गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे युवक की मौत हो गई। प पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बतादें कि थाना क्षेत्र के रामपुर मड़ई गांव निवासी राम सरीख राजभर (30)बुधवार की दोपहर में धान की रोपाई करने के लिए खेत में काम कर रहा था। दोपहर ढ़ाई बजे के आसपास हल्की बूंदाबांदी शुरु हो गयी और उसी समय आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई। अगल बगल खेतो में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बिजली युवक को दो बार मारी पहली बार बिजली मारने के बाद युवक जमीन पर गिर गया लेकिन तुरन्त दूसरी बार भी बिजली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेत में काम कर रहे लोगो ने आनन फानन उसे किडीहरापुर स्थित मैक्स हॉस्पिटल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया वही उसकी पत्नी व बच्चों का रोते रोते बुरा हाल था। ये अपने भाइयों में सबसे छोटा था।