अश्लील हरकत करने वाला 25 हजार का इनामियां एस०ओ० चढ़ा पुलिस के हत्थे
वीडियो वायरल होने के बाद से फरार चल रहा था थाना निरीक्षक भीष्म पाल सिंह
देवरिया ।। थाने में आयी महिला फरियादी के सामने अश्लील हरकतें करने वाले भटनी थाने के निलंबित एसओ भीष्मपाल सिंह यादव को एसओजी टीम ने ततपरता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है । बता दे कि निलंबित एसओ का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक देवरिया के आदेश पर भटनी थाने पर ही गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था । बता दे कि वीडियो वायरल होते ही यह आरोपी एसओ फरार हो गया था । जिसकी तलाश में देवरिया पुलिस व एसओजी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था ।
बता दे कि भटनी थाने के एसओ भीष्मपाल सिंह को वीडियो वायरल होने के पहले ही लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने मंगलवार को उनके खिलाफ भटनी थाने में ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया था। भीष्मपाल सिंह यादव के खिलाफ भटनी थाने में भारतीय दण्ड संहिता की धारा-166/354ए/509 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मूल रूप से प्रदेश के एटा के रहने वाले भीष्मपाल सिंह यादव मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार हैं। बुधवार सुबह एसपी ने उन पर 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए पुलिस टीमों को उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया।