वुहान बनने की राह पर बलिया : आज मिले 128 कोरोना मरीज
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। लगता है बलिया चीन के वुहान की डगर पर चल दिया है । बलिया के जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के वावजूद कोरोना है कि डर ही नही रहा है । बलिया में आज भी 128 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है । आज के 128 को मिलाने के बाद अब बलिया में 713 कोरोना के एक्टिव केस हो गये है ,जबकि अबतक 16 लोगो की मौत भी हो चुकी है ।
अब देखना है कि मुख्यमंत्री के जाते ही जो कोरोना की पॉजिटिव संख्या आयी है और इस पर नियंत्रण नही हो पा रहा है, इसके लिये सीएम किसको जिम्मेदार ठहराते है और क्या कार्यवाही करते है ।