भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के चित्रकूट और जौनपुर के नये जिलाध्यक्ष घोषित
प्रयागराज ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने चित्रकूट से अखिलेश दीक्षित को और जौनपुर से माधवेंद्र प्रताप सिंह को नया जिला अध्यक्ष बनाया है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री धुरिया जी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इन दिनों पत्रकार हितों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा और लगन से कार्यरत है विभिन्न जिला इकाइयों का विस्तार हो रहा है उपरोक्त दो नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से जौनपुर और चित्रकूट में महासंघ का विस्तार बहुत तेजी से होगा ऐसी अपेक्षा है ।
श्री धुरिया ने इस बात पर भी गंभीर चिंता जताई कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीड़न दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ बहुत गंभीर है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से महासंघ ने मांग की है कि पत्रकारों के उत्पीड़न पर अविलंब विराम लगाया जाए तथा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ।
श्री धुरिया ने नए जिला अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपेक्षा की है कि वह अति शीघ्र अपने जनपद का विस्तार करके महासंघ को एक नया आयाम प्रदान करेंगे ।