Breaking News

हिंदी खबर के पत्रकार ने दी एसएसपी/आईजी ऑफिस/आवास के सामने मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह की धमकी



ए कुमार
कानपुर ।। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी चाहे जितनी बार कहे कि पत्रकारों के साथ पुलिस दुर्व्यवहार न करे , लेकिन यूपी पुलिस है कि सीएम के आदेश को भी एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देती है ।
 ताजा मामला रविवार की रात को बालिका गृह कांड के बाद सरोजनीनगर चौकी पर पत्रकारों को मारपीट कर हवालात में डालने व जबरिया समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कराने का है ।
 हिंदी खबर के पत्रकार ने वीडियो संदेश जारी कर के प्रदेश के मुखिया योगी जी से और डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है । साथ ही यह भी कहा है कि अगर न्याय नही मिलता है तो एसएसपी आफिस/आवास या आईजी ऑफिस/आवास में से कही भी मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लूंगा जिसके लिये पुलिस प्रशासन मेरी आत्महत्या का जिम्मेदार होगा ।
  आप खुद ही सुनिये कि हिंदी खबर व खबर फ़ास्ट न्यूज के दोनों पत्रकार आप बीती में क्या कहते है ----
हिंदी खबर के पत्रकार की बाइट

खबर फ़ास्ट न्यूज के पत्रकार की बाइट