जीएस हायर सेकेंड्री स्कूल भीमपुरा की श्वेता बनी जनपद की हाई स्कूल टॉपर
बृजेश सिंह
भीमपुरा।। यूपी बोर्ड की हाइस्कूल की परीक्षा में में मेडिकल स्टोर संचालक की पुत्री ने पहला व शिक्षा मित्र के पुत्र ने दूसरे स्थान पर अपना परचम लहराया है। जनपद में पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा जमाने वाले क्षेत्र के दोनों होनहारों का लक्ष्य इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है। 91.67% पाकर जिले में पहले स्थान पर कब्जा जमाने वाली श्वेता यादव का लक्ष्य आईआईटी करके इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है। जीएस हायर सेकेंड्री स्कूल भीमपुरा से शिक्षा ग्रहण करने वाली श्वेता के पिता बलेसर निवासी जय प्रकाश, नारायण मेडिकल स्टोर संचालक और माँ रमिता यादव गृहणी है। जनपद में पहला स्थान पाने वाली श्वेता ने परिवार व स्कूल का नाम रोशन करने का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है। उसने कहा कि अच्छे मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल कर सकते है।
वहीं तिलेश्वरी देवी इंटर कालेज गौरा से हाइस्कूल में 91.33% अंक पाकर जनपद में दुसरा स्थान पाने वाले विवेक कुमार मौर्य के पिता लोहटा पचदौरा निवासी शंकर प्रसाद मौर्य शिक्षा मित्र व माँ उषा देवी गृहणी है। विवेक ने भी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो सहित अपने माता पिता को दिया।
जीएस हायर सेकेंड्री स्कूल भीमपुरा का लगातार दूसरे साल नम्बर 1 पोजीशन पर कब्जा
हाई स्कूल की परीक्षा में लगातार दूसरी बार जनपद में पहले स्थान पर कब्जा किया है। इस बार घोषित रिजल्ट में श्वेता यादव ने 600 में 550 अंक पाकर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। पिछली बार भी इस विद्यालय की तरु सिंह ने जनपद में पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया था। जनपद को टॉपर देने की जानकारी होने के बाद जीएस हायर सेकेंड्री स्कूल भीमपुरा के अध्यापकों व स्टाफ ने श्वेता के घर जाकर उसे बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रधानाचार्य ओमहरी पांडेय, शमीम अहमद, आफताब अंसारी, अमित पांडेय रहे। वही प्रबंधक डॉ ब्रजेश सिंह ने फोन पर श्वेता को बधाई दी।