Breaking News

भीमपुरा के किसान की बेटी पूनम ने पाया इंटरमीडिएट में बलिया में दूसरा स्थान



बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में लीलावती देवी इंटर कॉलेज बाहरपुर की पूनम ने 86.40% अंक पाकर जनपद में दूसरा स्थान लायी है। उसका ख्वाब चिकित्सा क्षेत्र में परचम लहराना है। उसके पिता बाहरपुर निवासी इंद्रजीत चौहान पेशे से किसान व माँ गृहणी है। पूनम अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार सहित शिक्षकों को दे रही है। बताया कि विद्यालय में कुशल अध्यापकों द्वारा शिक्षा और परिवार के उत्साह वर्द्धन हर मुकाम तक पहुचने की राह आसान कर देता है।