Breaking News

हाईस्कूल परीक्षा में जनपद में 7 वा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को बबन विद्यार्थी ने किया सम्मानित




दुबहड़ बलिया ।। हाईस्कूल परीक्षा 2020 में बलिया जिले में टॉप 10 में सातवां स्थान एवं दुबहड़ ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले घोड़हरा निवासी छात्र विश्वजीत यादव पुत्र मुन्ना यादव को सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने सोमवार की सुबह उनके आवास पर माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया एवं डिक्शनरी नोटबुक एवं लेखनी आदि प्रदान किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री विद्यार्थी ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती, केवल स्वच्छ वातावरण में समय-समय पर उन्हें उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन कर बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पूर्णरूपेण विकसित किया जा सकता है। इस कार्य के लिए रंगकर्मी पन्नालाल गुप्ता ने श्री विद्यार्थी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष यादव, मुन्ना यादव, संजय पटेल, चिरंतन गुप्ता, बिजेंद्र सिंह, लहसिया देवी, सुभाष माली, लक्ष्मण सैनी एवं शिवजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।