उन्नाव से बड़ी खबर : एसपी के गनर ने पत्रकार को पीट कर किया लहूलुहान
उन्नाव से बड़ी खबर : एसपी के गनर ने पत्रकार को पीट कर किया लहूलुहान
ए कुमार
उन्नाव 8 मई 2020 ।।
उन्नाव एसपी विक्रान्तवीर के गनर ने आज अखबार के कैमरा मैन समेत मरीज को बुरी तरह से पीटने की सूचना
जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में एक समाचार पत्र के छायाकार को कप्तान के प्राइवेट सुरक्षा कर्मी ने पीटा...
कानपुर आज से जुड़े मयंक तिवारी के साथ की गई सिपाही द्वारा मारपीट
जबसे यह पुलिस अधीक्षक आए हैं तबसे यह इस सिपाही को प्राइवेट में लेकर चलते हैं
इससे पहले पता नही कितने अधिकारी आए लेकिन वह कभी भी अपने साथ इस तरह का सुरक्षा कर्मी लेकर नही चले
मामला गांधीनगर से छोटे चौराहे के बीच का
जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी पैदल निकल रहे थे और मयंक भी अपनी बाइक से निकल रहे थे
इसी बीच इस अंकित जाट नाम के सिपाही जो कि हर समय प्राइवेट में रहता हैं अंकित की बाइक को हाथ दिया
अंकित ने गाड़ी रोकने में थोड़ा देर कर दी
तो इस सिपाही के दिमाग देखिए डिवाइडर फाद कर हाथ मे लिए डंडे से सुरु हो गया
और अधिकारि मूक दर्शक बने रहे।
जब जिले के बड़े अधिकारियों की उपस्थिति में सब हो रहा हो तो कौन बोलेगा।
ए कुमार
उन्नाव 8 मई 2020 ।।
उन्नाव एसपी विक्रान्तवीर के गनर ने आज अखबार के कैमरा मैन समेत मरीज को बुरी तरह से पीटने की सूचना
जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में एक समाचार पत्र के छायाकार को कप्तान के प्राइवेट सुरक्षा कर्मी ने पीटा...
कानपुर आज से जुड़े मयंक तिवारी के साथ की गई सिपाही द्वारा मारपीट
जबसे यह पुलिस अधीक्षक आए हैं तबसे यह इस सिपाही को प्राइवेट में लेकर चलते हैं
इससे पहले पता नही कितने अधिकारी आए लेकिन वह कभी भी अपने साथ इस तरह का सुरक्षा कर्मी लेकर नही चले
मामला गांधीनगर से छोटे चौराहे के बीच का
जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी पैदल निकल रहे थे और मयंक भी अपनी बाइक से निकल रहे थे
इसी बीच इस अंकित जाट नाम के सिपाही जो कि हर समय प्राइवेट में रहता हैं अंकित की बाइक को हाथ दिया
अंकित ने गाड़ी रोकने में थोड़ा देर कर दी
तो इस सिपाही के दिमाग देखिए डिवाइडर फाद कर हाथ मे लिए डंडे से सुरु हो गया
और अधिकारि मूक दर्शक बने रहे।
जब जिले के बड़े अधिकारियों की उपस्थिति में सब हो रहा हो तो कौन बोलेगा।