Breaking News

बलिया में जागा प्रशासन : पैदल/दो पहिया वाहन/ट्रकों से आने वाले को बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी, भोजन कराने के बाद घर भेजने की अब जिला प्रशासन की जिम्मेदारी



बलिया। जनपद सीमा में पैदल/ दोपहिया वाहन/ट्रक से कोई भी प्रवासी व्यक्ति प्रवेश न करने के निर्देश निर्गत किए गए हैं और कोई भी प्रवासी व्यक्ति श्रमिक मजदूर यदि पैदल सड़क/रेल पटरी से जा रहा है तो उसे रोका जाए एवं उक्त निकटस्थ कोरन्टाइन फैसिलिटी पर ले जाया जाए और खाने-पीने की व्यवस्था करके उसके उपरांत वाहन उपलब्ध कराते हुए जनपद में उनके गंनतव्य स्थान पर पहुंचाया जाए।
    जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि जनपद की सीमा से आने वाली प्रत्येक सड़क पर स्थित चौकी/बैरियर को सक्रिय कर वहां श्रमिकों को रोककर सूचीबद्ध करते हुए निकटस्थ को कोरन्टाइन फैसिलिटी पर भेजे जाने की व्यवस्था की जाए। इस हेतु निर्धारित स्थल तथा उससे संबंधित थाना का विवरण इस प्रकार है जो एनएच 31 जनपद गाजीपुर के बॉर्डर पर चौकी कोरन्टाडीह के सामने थाना नरही, सिद्धेश्वर इंटर कॉलेज कोटानरायणपुर, नरही थाने के सामने नरही 20 किमी, माइटेक कान्वेंट स्कूल भरौली, कृष्णा इंटर कॉलेज थाना नरही के सामने, चित्तू पांडेय चौराहा थाना कोतवाली 20 किमी सतीश चंद्र महाविद्यालय थाना कोतवाली, दुबहड थाने के सामने 12 किमी, शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवा, रामगढ़ चौकी के सामने थाना हल्दी 16 किमी, मीरा देवी इंटर कॉलेज भरसौता, मैनेजर सिंह तिराहा थाना बैरिया 08 किमी, बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुबेछपरा, राजकीय इंटर कॉलेज बैरिया, चांद दियर, थाना बैरिया 12 किमी, शिक्षक शिवनाथ सिंह इंटर कॉलेज सिवान राय का टोला।

एसएच-01 जनपद देवरिया के बॉर्डर पर उभाव थाने के सामने, आर्मी चिल्ड्रेन रैली स्कूल तुर्तीपार, सेंट जेवियर्स स्कूल बेल्थरारोड, सिकंदरपुर तिराहा 20 किमी ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी बंसी बाजार सिकंदरपुर, गांधी इंटर कॉलेज थाना सिकंदरपुर, श्री बजरंग महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर,  सुखपुरा चौराहा 20 किमी, सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा थाना सुखपुरा। एसएच-01बी पर मनियर थाने के सामने 17 किमी, मनियर इंटर कॉलेज मनियर, बांसडीह तिराहा 14 किमी इंटर कॉलेज बांसडीह, थाना सहतवार के सामने 18 किमी केबी पब्लिक स्कूल सहतवार, रेवती थाना तिराहा 17 किमी गोपाल मेमोरियल स्कूल रेवती।

एसएच-34 जनपद मऊ के बॉर्डर पर पुलिस चौकी पकवाइनार के सामने थाना रसड़ा प्राथमिक पाठशाला पकवाइनार,  प्यारे लाल चौराहा 13 किमी, अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज रसड़ा, देवस्थली विद्यापीठ सवरा, फेफना तिराहा 20 किमी नागाजी सरस्वती विद्यालय माल्देपुर इन जगहों पर बैरियर लगायी जायेगी।

नगर पालिका/नगर पंचायत करेगे पेयजल एवं खान पान की व्यवस्था

   उन्होंने कहा कि चौकियों/बैरियर पर संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा पेयजल की व्यवस्था करायी जाएगी। जनपद में उपलब्ध वाटर टैंकर उक्त स्थलों पर संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा संबंधित प्रभारी निरीक्षक से वार्ता कर लगवाया जाए तथा इसकी उपलब्धता न होने की दशा में नगर पंचायत द्वारा अलग से व्यवस्था की जाए। उक्त स्थान चौकी पर जहां श्रमिक रोके जाएंगे, उन्हें निकटस्थ होल्डिंग एरिया पर भेजा जाएगा और वहां खान-पान की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त एरिया के नोडल अधिकारियों को इस कार्य हेतु सक्रिय कर कार्य प्रारंभ कराया जाए।


संबंधित थानों व चौकियों को प्राइवेट वाहनों की व्यवस्था करेगे एआरटीओ

   जिलाधिकारी ने बताया कि एआरटीओ द्वारा तत्काल 12 प्राइवेट बसों का अधिग्रहण कराकर संबंधित थानों व चौकियों पर उपलब्ध कराया जाए, जिससे जनपद की सीमा में पैदल श्रमिको को छोड़े जाने की व्यवस्था तत्काल किया जाए। इन  वाहनों का भुगतान निर्वाचन की दर पर किया जाएगा। आवश्यकतानुसार कम या अधिक वाहन उपलब्ध कराए जाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था करायी जाए। किसी भी दशा में सड़क मार्ग एवं रेल पटरी से प्रवासी श्रमिक पैदल न जाएं उन्हें रोककर उपरोक्त व्यवस्थानुसार जनपद में गंनतव्य स्थान तक पहुंचाया जाए। थानावार/रोडवार ऐसे श्रमिकों की सूची संख्या सहित जनपद के कंट्रोल रूम में प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाए।