बेल्थरारोड बलिया : लगातार 41 वे दिन समाजसेवी ने असहायों गरीबो को खिलाया भोजन,पहनाया मास्क
बेल्थरारोड बलिया : लगातार 41 वे दिन समाजसेवी ने असहायों गरीबो को खिलाया भोजन,पहनाया मास्क
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड बलिया 3 मई 2020 ।। कोरोना वायरस महामारी के कारण संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा किये गए लाकडाउन के 41 वे दिन रविवार को झुंगी झोपड़ी में रहने वाले गरीब , निर्धन , कमजोर , असहाय लोगों को सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देश सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विवेकानंद महाविद्यालय सेमरी के प्रबन्धक व समाजसेवी डॉ0 टी एन मिश्रा द्वारा 1000 लोगों को भोजन पैकेट, 300 सेनिटाइजर, राशन सामग्री, 500 मास्क,सील बंद बोतल पानी,साबुन, बिस्किट आदि क्षेत्र के विभिन्न गांवों उधरन, कीडीहरापुर, भीमपुरा, बनकरा, बिल्थरारोड, हल्दिरामपुर, मालदह , सोनाडीह, बिल्थरारोड, मालीपुर सहित दर्जनों गावों के लोगों को राहत सामग्री वितरित किया गया। इस मौके पर डॉ0 टीएन मिश्रा ने सब्जी ,फल बिक्रेताओं को, बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गो, को मास्क,साबुन देकर उसके प्रयोग को अनिवार्य बताया और सबसे अपील किया । बिना मास्क के बाहर निकले । हर हाल शासन के आदेश ,सोशल डिस्टेशिंग का पालन होना चाहिये। यह आम नागरिकों के जिंन्दगी का सवाल है । कहा कि कोरोना संक्रमण पर विजय पाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा तीसरी बार लॉक डाउन बढ़ाया गया है। जिसका हम लोग पूर्ण रूप से पालन करे। उन्होने कहा कि कहि पर भोजन, राशन या अन्य कोई आवश्यकता हो तो हमारे मोबाइल नम्बर 9918324005, 9565159977 पर फोन करे। इस मौके पर मनोज कुमार, दिलीप, आनन्द मिश्रा, सचिन, राज, पंकज कुमार मिश्र बिट्टू, अनिरुद्ध राजभर आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड बलिया 3 मई 2020 ।। कोरोना वायरस महामारी के कारण संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा किये गए लाकडाउन के 41 वे दिन रविवार को झुंगी झोपड़ी में रहने वाले गरीब , निर्धन , कमजोर , असहाय लोगों को सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देश सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विवेकानंद महाविद्यालय सेमरी के प्रबन्धक व समाजसेवी डॉ0 टी एन मिश्रा द्वारा 1000 लोगों को भोजन पैकेट, 300 सेनिटाइजर, राशन सामग्री, 500 मास्क,सील बंद बोतल पानी,साबुन, बिस्किट आदि क्षेत्र के विभिन्न गांवों उधरन, कीडीहरापुर, भीमपुरा, बनकरा, बिल्थरारोड, हल्दिरामपुर, मालदह , सोनाडीह, बिल्थरारोड, मालीपुर सहित दर्जनों गावों के लोगों को राहत सामग्री वितरित किया गया। इस मौके पर डॉ0 टीएन मिश्रा ने सब्जी ,फल बिक्रेताओं को, बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गो, को मास्क,साबुन देकर उसके प्रयोग को अनिवार्य बताया और सबसे अपील किया । बिना मास्क के बाहर निकले । हर हाल शासन के आदेश ,सोशल डिस्टेशिंग का पालन होना चाहिये। यह आम नागरिकों के जिंन्दगी का सवाल है । कहा कि कोरोना संक्रमण पर विजय पाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा तीसरी बार लॉक डाउन बढ़ाया गया है। जिसका हम लोग पूर्ण रूप से पालन करे। उन्होने कहा कि कहि पर भोजन, राशन या अन्य कोई आवश्यकता हो तो हमारे मोबाइल नम्बर 9918324005, 9565159977 पर फोन करे। इस मौके पर मनोज कुमार, दिलीप, आनन्द मिश्रा, सचिन, राज, पंकज कुमार मिश्र बिट्टू, अनिरुद्ध राजभर आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098