Breaking News

फ्लैग मार्च के बाद बोले चौकी इंचार्ज सियर (बेल्थरा: कोरोना महामारी को हराने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉक डाउन बहुत जरूरी


 फ्लैग मार्च के बाद बोले चौकी इंचार्ज सियर (उभांव बलिया): कोरोना महामारी को हराने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉक डाउन बहुत जरूरी
 अभियेश मिश्र 

बेल्थरारोड बलिया 3 मई 2020: बिल्थरारोड नगर में लॉक डाउन का पूर्णरूप से पालन करने  के लिए चौकी इंचार्ज सीयर  देवेन्द्रनाथ दुबे ने दलबल के साथ रविवार को नगर के विभिन्न वार्डो में चक्रमण कर लोगो से लॉक डाउन का पालन करने के लिए अपने - अपने घरों में रहने को कहा।  उन्होंने कहा कि आज  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश परेशान है। इससे बचने का एक मात्र उपाय लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंशिंग ही है। आप लोग सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करे। कही पर किसी को समानो और आवश्यक वस्तुओं की परेशानी नही होगी। पुलिस प्रशासन जनता की मदद के लिए हर समय मुस्तैद है।  अगर लॉक डाउन का उलंघन करते हुए पाया जाएगा तो उनके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी। और लोगो से लॉक डाउन का पालन करने के लिए घरों में रहने की हिदायत दी। कहा की सब्जी और अन्य घरेलू समानो की खरीदारी सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए नियत समय मे बाजार से लेकर चले आये अगर किसी की तबियत खराब है तो सीएचसी सीयर पर जाकर इलाज करा सकते है।  लॉक डाउन का आप लोग पूर्णरूप से पालन करे। तभी हम लोग कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।
विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098